IND vs SA ODI: निर्णायक मुकाबले के लिए भारत-दक्षिण अफ्रीका की टीमें पहुंचीं विशाखापत्तनम, शनिवार को होगी टक्कर

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को खेला जाएगा। इस मैच के लिए दोनों टीमें गुरुवार की रात विशाखापत्तनम पहुंच गईं।

IND vs SA ODI: Indian and South African cricket team touchdown in Vizag

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच जारी तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला शनिवार को विशाखापत्तनम में खेला जाएगा। यह इस सीरीज का निर्णायक मुकाबला होगा, क्योंकि दोनों टीमें फिलहाल एक-एक मैच जीतकर 1-1 की बराबरी पर हैं। इस मैच के लिए भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें गुरुवार को विशाखापत्तनम पहुंच गईं।

दक्षिण अफ्रीका ने दूसरा वनडे जीतकर की भारत की बराबरी
दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे वनडे में भारत को चार विकेट से हराया था। बुधवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम ने विराट कोहली और ऋतुराज गायकवाड़ के शतकों की मदद से 50 ओवर में पांच विकेट पर 358 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम ने एडेन मार्करम के शतक और मैथ्यू ब्रिट्जके तथा डेवाल्ड ब्रेविस के अर्धशतकों की सहायता से 49.2 ओवर में छह विकेट खोकर 362 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ मेहमानों ने भारत से तीन वनडे मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी कर ली।
IND vs SA ODI: Indian and South African cricket team touchdown in Vizag
भारत ने जीता पहला मुकाबला
इससे पहले, भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले वनडे में 17 रन से हराया था। रविवार को रांची के जेएससीए अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए विराट कोहली के शतक और रोहित शर्मा तथा केएल राहुल के अर्धशतकों की मदद से 50 ओवर में आठ विकेट खोकर 349 रन बनाए थे। जवाब में दक्षिण अफ्रीका की टीम 49.2 ओवर में 332 रन ही बना सकी और ऑलआउट हो गई। मेहमानों की तरफ से मैथ्यू ब्रीत्जके (72), मार्को यानसेन (70) और कॉर्बिन बॉश (67) ने अर्धशतकीय पारियां खेलीं। भारत के लिए कुलदीप यादव ने चार विकेट लिए जबकि हर्षित राणा ने तीन सफलताएं हासिल कीं। इसके अलावा अर्शदीप को दो और प्रसिद्ध कृष्णा को एक विकेट मिला।
NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई