IND vs SA Video: टूटी पलक से रोहित शर्मा ने क्या विश मांगी? खुल गया राज; पंत के साथ वायरल हुआ था ये लम्हा

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

ऋषभ पंत के साथ वायरल हुए रोहित शर्मा के क्यूट वीडियो पर पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने बात की है। उन्होंने बताया कि रोहित की इच्छा विश्व कप 2027 की ट्रॉफी उठाना है।

IND vs SA: Rohit Sharmas Eyelash Wish Decoded In Heartwarming Moment With Rishabh Pant Abhishek Nayar speaks

भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले गए दूसरे वनडे मैच के दौरान रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के बीच एक क्यूट मूमेंट कैमरे में कैद हो गया था। इस दौरान हिटमैन की पलकों का एक बाल टूट गया था, जिसे पंत ने उन्हें दिया था और रोहित ने विश मांग कर उसे हवा में उड़ा दिया। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हर कोई यह जानना चाहता है कि आखिर रोहित ने क्या विश मांगी? इसका जवाब सलामी बल्लेबाज के खास दोस्त और भारतीय टीम के पूर्व सहायक कोच अभिषेक नायर ने दिया है।

नायर ने खोला राज
स्टार स्पोर्ट्स पर इस क्यूट मूमेंट के विषय में बात करते हुए नायर ने कहा, ‘मैंने एक बार एक शो में कहा था कि उसकी (रोहित की) असल में बस दो इच्छाएं हैं। एक तो साफ है, 2027 का विश्व कप जीतना और दूसरा, जल्द ही, अगले मैच में सेंचुरी बनाना।’ बतौर कप्तान रोहित 2023 के दौरान विश्व कप जीतने से चूक गए थे। अहमदाबाद में खेले गए फाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हराकर उसका इंतजार और बढ़ा दिया था।

शानदार फॉर्म में चल रहे हैं रोहित
वनडे विश्व कप में अभी समय है, रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेले गए पिछले दो वनडे मैचों में हिटमैन ने 57 (पहले मुकाबले) और 14 (दूसरे मुकाबले) रनों की पारियां खेलीं। उनकी नजरें फिलहाल वनडे विश्व कप 2027 पर हैं।

 

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई