UP: बिट्टू ने मारा बल्ला… आयुष ने कुल्हाड़ी से काटा, अंबुज हत्याकांड में ‘कातिलों’ का चौंकाने वाला कबूलनामा

Picture of SADAF NEWSINDIA

SADAF NEWSINDIA

SHARE:

गोरखपुर के अंबुज हत्याकांड में बड़ा खुलासा हुआ है। तीन दोस्तों ने अंबुज की निर्मम हत्या की साजिश रची थी। बिट्टू उर्फ अहमद खान ने सिर में बल्ला मारा। आयुष ने कुल्हाड़ी से गला काटा था। सदरे आलम की कार से शव को ठिकाने लगया गया था। पुलिस ने दो आरोपी गिरफ्तार कर लिए हैं। तीसरे की तलाश जारी है।

Up:दोस्तों ने इसलिए धड़ से अलग किया था अंबुज का सिर...रक्षासूत्र, कड़ा और  कपड़े भी निकाले; 50km दूर फेंके अंग - Ambuj Was Murdered By His Friends In  Gorakhpur Over Money Related
गोरखपुर के तिवारीपुर के सूरजकुंड निवासी 20 वर्षीय अंबुज मणि त्रिपाठी उर्फ रीशू की हत्या को लेकर पुलिस जांच में सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पकड़े गए दो आरोपियों आयुष और सदरे आलम ने पूछताछ में स्वीकार किया कि अंबुज की हत्या उनके ही दोस्त बिट्टू उर्फ अहमद खान ने बनाई साजिश के तहत की गई थी। हत्या में तीनों ने भूमिका निभाई और बाद में शव को ठिकाने लगाया गया। 

पुलिस अब बिट्टू उर्फ अहमद खान की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस के अनुसार, घटना की रात अंबुज अपने दोस्तों बिट्टू, आयुष और सदरे आलम के साथ था। रुपये के लेन-देन और कुछ समय से चल रहे विवाद को लेकर चारों में कहासुनी हो गई।

Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
बयान के मुताबिक सबसे पहले बिट्टू उर्फ अहमद खान ने बेसबॉल से अंबुज के सिर पर वार किया। जैसे ही अंबुज गिरा, आयुष ने उसके गले पर धारदार हथियार से वार कर दिया। पोस्टमार्टम में भी सिर में भारी वार व गले पर गहरे कट की पुष्टि हुई है। पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों आयुष और सदरे आलम ने कबूल किया कि हत्या के बाद तीनों घबरा गए थे। तब सदरे आलम ने अपनी कार से अंबुज के शव को महाराजगंज में ठिकाने लगाया था।
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
पुलिस का दावा है कि शव को दूसरे स्थान पर ले जाकर मामला दबाने की योजना थी। पुलिस ने  जांच तेज की और सीसीटीवी, कॉल डिटेल व तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आयुष और सदरे आलम को दबोच लिया। पूछताछ में दोनों ने पूरी साजिश और हत्या की कहानी कबूल कर ली। 

Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
पुलिस ने जब आयुष को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपने साथी सरदेआलम के साथ शव को महाराजगंज से बरामद करा दिया। हालांकि एक आरोपी बिट्टू उर्फ अहमद खान फरार है और उसकी तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। 
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
पुलिस ने उसकी लोकेशन ट्रेस करने के लिए विशेष टीमें बनाई हैं। बिट्टू के आपराधिक इतिहास और उसके गैंग के नेटवर्क के संबंध में भी गहराई से जांच चल रही है। पुलिस का कहना है कि वह जल्द गिरफ्त में होगा।
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
एक्स मैन के नाम से बिट्टू उर्फ अहमद खान ने बना रखा था सोशल एकाउंट
गोरखपुर के तिवारीपुर के सूरजकुंड निवासी अंबुज हत्याकांड की जांच में जुटी पुलिस एक चौंकाने वाला तथ्य हासिल हुआ है। अवैध असलहों और स्थानीय गैंगस्टर गतिविधियों से जुड़े जिस बिट्टू उर्फ अहमद खान को पुलिस अंबुज हत्याकांड में आरोपी मानकर तलाश रही है, वह सोशल मीडिया पर उसने खुद को एक्समैन के नाम से पेश कर रखा है। यही पहचान अब उसके पूरे गैंग का खौफ बन चुकी है। पुलिस उसकी हिस्ट्री, नेटवर्क और सोशल मीडिया गतिविधियों की गहराई से जांच कर रही है।
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
बिट्टू उर्फ अहमद खान ने इंस्टाग्राम, फेसबुक समेत अन्य सोशल अकाउंट पर एक्स मैन नाम से कई फर्जी और असली आईडी चला रखी थीं। इन पर वह अपने हथियारों के साथ तस्वीरें, गैंग के लड़कों के वीडियो, बाइक-कार स्टंट और धमकी भरे पोस्ट शेयर करता था। कुछ समय पहले उसके जन्मदिन का एक वीडियो भी वायरल हुआ था, जिसमें वह कार की बोनट पर रखे केक को कुल्हाड़ी से काटते दिखा था।
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
उसी वीडियो के बाद उसने खुद को एक्समैन कहना शुरू कर दिया था। यह देखते हुए अंबुज भी उससे प्रभावित होकर कुल्हाड़ी बाबा के नाम से अपना सोशल एकाउंट बना लिया था। जिसमें वह तरह तरह के धमकी भरे पोस्ट शेयर करने लगा था। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बिट्टू तारामंडल क्षेत्र से सटे एक मोहल्ले का रहने वाला है। परिवार एक समय सामान्य आर्थिक स्थिति वाला था, लेकिन बिट्टू किशोरावस्था में ही स्थानीय बदमाशों के संपर्क में आ गया।
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
दसवीं के बाद उसने पढ़ाई छोड़ दी और मारपीट व अवैध हथियारों के संपर्क में आने लगा। उसके खिलाफ पहले भी मारपीट, गाली-गलौज और धमकी के कई छोटे प्राथमिकी दर्ज हुए थे। लेकिन हाल के वर्षों में वह पूरी तरह आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय हो गया और पंडित के नेटवर्क से जुड़ गया।
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
कम उम्र के लड़कों को करता है टारगेट
बिट्टू का गैंग कम उम्र के लड़कों को टारगेट करता था। आयुष और सदरे आलम जैसे साथी अच्छे परिवारों के युवाओं को लालच देकर गैंग में लाते थे। इसके बाद उन्हें पैसों, बाइक और स्टेटस का लालच देते हैं। सोशल मीडिया पर हथियारों और गैंग की लाइफस्टाइल दिखाकर प्रभावित करते थे। यहीं नहीं उन्हें छोटे-मोटे झगड़ों में भी इस्तेमाल करते थे। इसके अलावा उन्हें अवैध असलहा खरीद-फरोख्त में शामिल करते थे। बिट्टू खुद गैंग का फ्रंटमैन था, जबकि पंडित हथियारों व पैसों का बड़ा संचालक माना जाता है। गैंग में 40 से ज्यादा लड़कों के शामिल होने की संभावना जताई जा रही है।
Ambuj Murder Case Update Three friends planned brutal killing in Gorakhpur
तीन आरोपियों ने लेन देने के विवाद के बाद अंबुज की हत्या की थी। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं एक आरोपी की तलाश में दबिश दी जा रही है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।-अभिनव त्यागी, एसपी सिटी
SADAF NEWSINDIA
Author: SADAF NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई