
नई दिल्ली: दिल्ली के दक्षिण जिले में पुलिस को साइबर अपराध के खिलाफ एक बड़ी सफलता मिली है। मेहरौली थाना पुलिस ने सतबारी क्षेत्र में संचालित एक अवैध इंटरनेशनल कॉल सेंटर का भंडाफोड़ करते हुए आठ लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई ‘साइ-हॉक’ अभियान के तहत की गई, जो साइबर ठगी पर सख़्ती से नकेल कसने का विशेष अभियान है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देर रात बड़ी मस्जिद के पास गली नंबर-3 स्थित एक इमारत में छापा मारा गया। पुलिस टीम जब मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद आरोपी विदेशी नागरिकों से लाइव कॉल पर तकनीकी सहायता के नाम पर ठगी कर रहे थे। वे खुद को माइक्रोसॉफ्ट से जुड़ा विशेषज्ञ बताकर लोगों को डराते थे और रिमोट एक्सेस के जरिए उनके सिस्टम पर नियंत्रण कर लेते थे।
पूछताछ में सामने आया कि यह मॉड्यूल विदेशी ग्राहकों से रकम वसूलने के लिए अमेज़न, एप्पल, सेफोरा जैसे गिफ्ट कार्ड का इस्तेमाल करता था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान मौके से 11 मोबाइल फोन, 11 लैपटॉप, 15 हेडसेट, दो वाई-फाई राउटर और अन्य इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जब्त किए हैं।
गिरोह में शामिल लोगों की पहचान मोहत जुनेजा, सार्थक शर्मा, हितेश, रेहान, प्रणव, अभिषेक, मानव तनेजा और एक महिला के रूप में हुई है।
दक्षिण जिला पुलिस का कहना है कि यह कार्रवाई दिल्ली में साइबर फ्रॉड मॉड्यूल्स पर लगाम लगाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
उज्ज्वल प्रताप, प्लेनेट न्यूज़
Author: planetnewsindia
8006478914