बड़ागांव कस्बे में बीती रात अज्ञात चोरों ने अरविंद ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाकर बड़ी चोरी को अंजाम दिया। जैन मंदिर के पास स्थित इस दुकान का ताला तोड़कर बदमाश सोना-चांदी समेत लाखों रुपये के आभूषण समेट ले गए। सुबह दुकानदारों ने ताले टूटे देख घटना की जानकारी दी, जिसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई।![]()
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दुकान के आसपास का क्षेत्र घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी। घटना की गंभीरता को देखते हुए टीकमगढ़ के एएसपी तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे, वहीं एसडीओपी राहुल के निर्देश पर डॉग स्क्वॉड टीम भी जांच में लगाई गई है।
पुलिस को दुकान के बाहर और आसपास कुछ आभूषण बिखरे मिले हैं, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर वारदात के बाद जल्दबाजी में भागे होंगे। प्रारंभिक जांच में स्पष्ट हुआ है कि चोरों ने दुकान का मुख्य ताला तोड़कर अंदर प्रवेश किया और अलमारियों में रखे कीमती आभूषण साफ कर दिए।
पुलिस आसपास की दुकानों में लगे कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और फरार आरोपियों की तलाश में टीमों को रवाना कर दिया गया है।