जयसिंहनगर थाना क्षेत्र में मोटू ढाबा के पास शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। बरहा की ओर जा रहे दो बाइक सवार युवकों को सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि एक युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।
स्थानीय लोगों के अनुसार, हादसे के तुरंत बाद कार चालक वाहन सहित फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया। जहां चिकित्सकों ने हरिशंकर द्विवेदी को मृत घोषित कर दिया। वहीं दूसरा युवक शहजाद खान अभी भी गंभीर हालत में उपचाररत है।
पुलिस के मुताबिक, दोनों युवक बरहा से जयसिंहनगर की ओर आ रहे थे, तभी गोहपारू दिशा से आ रही तेज रफ्तार कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मारी। दुर्घटना के बाद क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।
घटना की जांच शुरू कर दी गई है और अज्ञात कार चालक की तलाश में पुलिस टीम भेजी गई है। अधिकारियों का कहना है कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी खंगाली जा रही है।