Planet News India

Latest News in Hindi

Bihar Cabinet Ministers List: नई एनडीए सरकार में पांच दलित, चार राजपूत-वैश्य और एक मुस्लिम; देखिए पूरी लिस्ट|

Bihar Cabinet Ministers List: नई एनडीए सरकार में पांच दलित, चार राजपूत-वैश्य और एक मुस्लिम; देखिए पूरी लिस्ट|
Bihar Cabinet Ministers List: नई एनडीए सरकार में पांच दलित, चार राजपूत-वैश्य और एक मुस्लिम; देखिए पूरी लिस्ट|

Bihar CM Oath: 10वीं बार नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री मद की शपथ ली। उनके अलावा 26 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली। एनडीए के वरिष्ठ नेताओं ने नई मंत्रिमंडल में जातीय समीकरण का खास ख्याल रखा। सबसे ज्यादा दलित समाज से मंत्री बनाए गए हैं। आइए देखते हैं पूरी लिस्ट..

Bihar Cabinet Ministers List: नई एनडीए सरकार में पांच दलित, चार राजपूत-वैश्य और एक मुस्लिम; देखिए पूरी लिस्ट|

विस्तार

बिहार में नई सरकार के गठन के बाद मंत्रिमंडल विस्तार हो गया है। पहले चरण में सीएम नीतीश कुमार के साथ 27 मंत्रियों ने शपथ ली। इसमें भाजपा कोटे से 14 मंत्री जदयू से आठ, लोजपा (राम) से दो, हम और रालोमो से एक-एक को मंत्री बनाया गया है। नीतीश मंत्रिमंडल में एक मुस्लिम मंत्री भी हैं। जदयू कोटे से जमा खान ने मंत्री पद की शपथ ली है। एनडीए गठबंधन ने सीएम नीतीश समेत 27 मंत्रियों की टीम में जातीय समीकरण का भी खूब ख्याल रखा गया है। अगड़ी और पिछड़ी जातियों के समीकरण को संतुलित कर नामों का चयन किया गया है।

राजपूत और वैश्य समाज से चार-चार मंत्री
नई एनडीए सरकार के मंत्रिमंडल में ओबीसी, ईबीसी, सवर्ण, दलित, वैश्य, मुस्लिम हर वर्ग से नेताओं को शामिल किया गया है। इनमें सबसे अधिक दलित समाज से पांच मंत्री हैं। इसके बाद राजपूत और वैश्य से चार, भूमिहार और ब्राह्मण तीन, कुशवाहा से तीन, कुर्मी से दो, निषाद से दो, यादव से दो ओर कायस्थ जाति से एक को मंत्री बनाया गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कुर्मी जाति से आते हैं। वहीं डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कुशवाहा और विजय सिन्हा भूमिहार जाति से आते हैं। आइए जानते हैं किस जाति से कौन मंत्री बने हैं|

 

क्रमांक मंत्री का नाम जाति
1 सम्राट चौधरी कुशवाहा
2 विजय कुमार सिन्हा भूमिहार
3 विजय कुमार चौधरी भूमिहार
4 बिजेन्द्र प्रसाद यादव यादव
5 श्रवण कुमार कुर्मी
6 मंगल पांडेय ब्राह्मण
7 डॉ. दिलीप जायसवाल वैश्य
8 अशोक चौधरी दलित
9 लेशी सिंह राजपूत
10 मदन सहनी निषाद
11 नितिन नवीन कायस्थ
12 राम कृपाल यादव यादव
13 संतोष कुमार सुमन दलित
14 सुनील कुमार दलित
15 जमां खान मुस्लिम
16 संजय सिंह ‘टाइगर’ राजपूत
17 अरुण शंकर प्रसाद वैश्य
18 सुरेन्द्र मेहता कुशवाहा
19 नारायण प्रसाद वैश्य
20 सुमित निषाद निषाद
21 लखेंद्र रोशन पासवान दलित
22 श्रेयसी सिंह राजपूत
23 डॉ. प्रमोद कुमार वैश्य
24 संजय कुमार पासवान दलित
25 संजय कुमार सिंह राजपूत
26 दीपक प्रकाश कुशवाहा
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *