Kota News: जूस पिलाने के बहाने सूनसान इलाके में ले जाकर पत्नी पर किया चाकू से हमला, कान काटकर हुआ फरार

कोटा जिले में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ पति-पत्नी के विवाद ने खौफनाक रूप ले लिया। झगड़े के बाद पति ने अपनी पत्नी पर चाकू से हमला कर उसका एक कान काट दिया। गंभीर रूप से घायल महिला को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है। यह घटना महावीर नगर थाना क्षेत्र के रंगबाड़ी स्थित हरिओम नगर की बताई जा रही है। पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पीड़िता गिरिजेश के मुताबिक, लगभग दो महीने से उसकी तबीयत खराब चल रही थी, जिसके चलते वह अपने मायके देवली मांझी (कोटा ग्रामीण) में रह रही थी। इसी दौरान मंगलवार को उसका पति खुशराज उसे डॉक्टर दिखाने के बहाने कोटा बुला लाया। महिला के पिता उसे कोटा छोड़कर चले गए। देर रात पति के काम से लौटने पर वह महिला को जूस पिलाने के बहाने घर से बाहर ले गया और खड़े गणेशजी इलाके में ले जाकर मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद उसने चाकू से वार करते हुए एक तरफ का कान अलग कर दिया। महिला के चीखने पर आरोपी वहाँ से फरार हो गया।
सूत्रों के अनुसार, हमले के बाद आरोपी खुद महावीर नगर थाने पहुंच गया और उल्टा बयान देकर कहा कि उसकी पत्नी उस पर प्लॉट खरीदने का दबाव बना रही थी। वहीं, महिला ने पुलिस को अपने बयान में बताया कि वह दो महीने से मायके में रह रही थी और उनके बीच किसी भी तरह का विवाद नहीं चल रहा था। उसका कहना है कि पति ने उसे बहाने से कोटा बुलाया और पहले से सोची-समझी साज़िश के तहत हमला किया। पुलिस अब महिला के आरोपों और आरोपी के दिए बयानों की जांच कर रही है।
