IRCTC: आईआरसीटीसी का क्रिसमस ऑफर, नेपाल घुमाने के लिए लॉन्च किया टूर पैकेज, जानें कितना है किराया|


अगर आप क्रिसमस के मौके पर किसी खूबसूरत जगह पर घूमने की योजना बना रहे हैं, तो आईआरसीटीसी ने एक शानदार टूर पैकेज लॉन्च किया है। इस टूर पैकेज में आपको क्रिसमस के मौके पर नेपाल घुमाया जाएगा। नेपाल की गिनती दुनिया के खूबसूरत देशों में की जाती है। यहां पर दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट स्थित है। हर साल बड़ी संख्या में रोमांच का लुत्फ उठाने वाले पर्वतारोही यहां पर आते हैं।
प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ यह देश अपनी विविधता के लिए भी जाना जाता है। नेपाल में आपको कई प्राचीन मंदिर देखने को मिलेंगे। इसके अलावा यहां का खानपान भी पर्यटकों को खूब पसंद आता है। इसी वजह से हर साल बड़ी संख्या में लोग नेपाल घूमने के लिए जाते हैं।

क्रिसमस के मौके पर आपको नेपाल घूमने के इस मौके को मिस नहीं करना चाहिए। आईआरसीटीसी के इस टूर पैकेज का नाम क्रिसमस स्पेशल मिस्टिकल नेपाल विद गाला (CHRISTMAS SPECIAL MYSTICAL NEPAL WITH GALA DINNER) है। इस टूर पैकेज में आपको 5 रातों और 6 दिनों तक नेपाल की खूबसूरत जगहों पर घुमाया जाएगा।

इस टूर पैकेज में आपको काठमांडू और पोखरा घुमाया जाएगा। आईआरसीटीसी का इस टूर पैकेज का कोड WMO018 है। इस टूर पैकेज की शुरुआत 12 दिसंबर, 2025 को मुंबई से हो रही है। इस पैकेज में आपकी यात्रा फ्लाइट से कराई जाएगी।

वहीं नेपाल में आपको घुमाने के लिए बस की व्यवस्था भी की गई है। टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रा करते समय आपके खाने पीने की व्यवस्था आईआरसीटीसी करेगा। इसके अलावा आपके रुकने के लिए होटल का इंतजाम भी किया गया है।

वहीं बात अगर इस टूर पैकेज के किराये की करें तो अगर आप अकेले यात्रा करने की सोच रहे हैं। ऐसे में आपको 59,400 रुपये किराये के रूप में देने हैं। दो लोगों के साथ यात्रा करने पर प्रति व्यक्ति किराया 51,400 रुपये है। अगर आप तीन लोगों के साथ यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में प्रति व्यक्ति किराया 50,100 रुपये है।
WhatsApp us