अमृतसर के बस अड्डे पर फायरिंग, एक घायल

अमृतसर के मुख्य बस अड्डे पर मंगलवार को बसों की टाइमिंग को लेकर शुरू हुआ विवाद अचानक बढ़कर हिंसक रूप ले बैठा। कई दिनों से चल रहे तनाव के बीच दो गुटों के बीच हुई तीखी बहस ने स्थिति को इतना बिगाड़ दिया कि दोनों पक्षों की ओर से गोलियां चलने लगीं।
हंगामे के दौरान एक व्यक्ति को बेहद नजदीक से गोली मारी गई, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत उसे अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर उसकी स्थिति नाजुक बताकर उपचार में जुटे हैं।
घटना के बाद बस अड्डे पर अफरा-तफरी मच गई। पुलिस ने इलाके को घेरकर स्थिति को नियंत्रित किया और आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। मामला फिलहाल जांच के अधीन है और पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर घटना की तहकीकात कर रही है।
