Gwalior News: जिगरी दोस्त ने शराब के नशे में सिर पर पत्थर पटककर की हत्या, सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

शराब पीने के बाद दोस्तों में हुआ विवाद, गुस्से में जिगरी ने दोस्त के सिर पर पत्थर मारकर की हत्या
ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर सोमवार सुबह एक युवक का खून से लथपथ शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक के सिर पर गंभीर चोटें थीं और पास में खून से सना बड़ा पत्थर पड़ा मिला। पुलिस जांच में सामने आया कि हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके ही करीबी दोस्त ने की थी।

मृतक की पहचान 28 वर्षीय शिवम यादव निवासी नूरगंज, ग्वालियर के रूप में हुई। शिवम पेंटर का काम करता था और अपने साथी आकाश जाटव के साथ अक्सर समय बिताता था। दोनों की गहरी दोस्ती मोहल्ले में जानी जाती थी।
सीसीटीवी से खुला राज
घटना के बाद जीआरपी पुलिस ने रेलवे स्टेशन और आसपास के इलाकों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। इसमें दोनों को पहले शराब खरीदते और प्लेटफॉर्म नंबर 4 के पास बैठकर पीते देखा गया। कुछ देर बाद दोनों प्लेटफॉर्म से बाहर निकलकर सड़क किनारे पहुंचे, जहां दोनों के बीच कहासुनी शुरू हुई।
विवाद इतना बढ़ गया कि आकाश ने गुस्से में पास पड़ा पत्थर उठाया और शिवम के सिर पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हत्या के बाद आरोपी वहां से भाग निकला।
गिरफ्तारी से पहले भागने की कोशिश
पुलिस ने सीसीटीवी और स्थानीय सूत्रों की मदद से आरोपी का सुराग लगाया और कुछ ही घंटों में आकाश जाटव को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल किया और बताया कि दोनों ने शराब पी थी, जिसके बाद शिवम जबरन उसे घूमने चलने को कह रहा था। इसी बात पर गुस्से में उसने वार कर दिया।
हालांकि पुलिस का कहना है कि आरोपी के बयान में कुछ विरोधाभास हैं, इसलिए उससे और पूछताछ जारी है।
