Ujjain News: शराब के पैसे न देने पर युवक पर तलवार से हमला, आरोपियों की तलाश में जुटी पुलिस

उज्जैन के चिमनगंज थाना क्षेत्र से रविवार देर रात सनसनीखेज मामला सामने आया है। दो युवकों ने प्रिंटिंग प्रेस के बाहर खड़े होकर पहले गालियां दीं और बाद में शराब के पैसों की मांग न मिलने पर युवक पर तलवार से हमला कर दिया।
पीड़ित ने जब घटना का वीडियो बनाने की कोशिश की, तो हमलावरों ने उसका मोबाइल तोड़ दिया और उसे घायल कर मौके से भाग निकले। पुलिस ने दोनों आरोपियों — सोनू शर्मा और मोनू परिहार — के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
घटना का पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, शराब गोदाम के पास स्थित एक प्रिंटिंग प्रेस में रविवार रात करीब 11:25 बजे रोहित यादव (निवासी राज रॉयल कॉलोनी) काम कर रहा था। तभी मायापुरी क्षेत्र के रहने वाले सोनू शर्मा और मोनू परिहार अपने दो साथियों के साथ वहां पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।
जब रोहित ने विरोध किया तो उन्होंने शराब के पैसों की मांग कर दी। रुपये न मिलने पर दोनों ने मारपीट शुरू कर दी। रोहित ने पूरी घटना का वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू किया, जिस पर आरोपी भड़क गए और सोनू शर्मा ने तलवार से उस पर हमला कर दिया।
इस हमले में रोहित के दाहिने हाथ की उंगली और घुटने में गंभीर चोटें आई हैं। हमलावरों ने उसका मोबाइल भी तोड़ दिया ताकि वीडियो किसी तक न पहुंचे।
पुलिस कार्रवाई
चिमनगंज थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल करवाने के बाद आरोपियों पर BNS की धाराओं — 115(2), 296(ए), 324(4), 35(3), और 3(5) के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है। पुलिस ने दोनों आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
वीडियो से खुली सच्चाई
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इसमें साफ दिख रहा है कि सोनू शर्मा हाथ में तलवार लिए हुए है और उसके साथ मौजूद मोनू परिहार गाली-गलौज कर रहा है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यदि उस समय प्रेस में अन्य कर्मचारी मौजूद न होते तो स्थिति और भयावह हो सकती थी।
पुलिस का कहना है कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
