Kangra News: विद्यार्थियों ने जानी मौसम विज्ञान की बारीकियां


शाहपुर (कांगड़ा)। उपयुक्त प्रौद्योगिकी संस्थान (एटीसी) शाहपुर के तत्वाधान में विद्यार्थियों ने करेरी में स्वचालित मौसम स्टेशन का भ्रमण कर मौसम विज्ञान की बारीकियों को समझा। एटीसी परिसर सोमवार से शुरू हुए तीन दिवसीय राष्ट्रीय प्रकृति शिविर के तहत विधायक एवं उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया ने विद्यार्थियों से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह शिविर शाहपुर के विज्ञान संकाय से जुड़े 21 विभिन्न स्कूलों के 52 उत्कृष्ट छात्र-छात्राओं के लिए आयोजित किया गया है। करेरी पहुंचकर छात्रों ने वन एवं पर्यावरण संरक्षण पर विशेषज्ञों से जानकारी प्राप्त करने के साथ ही ट्रैकिंग गतिविधियों के माध्यम से प्रकृति से निकटता का अनुभव किया।
एटीसी शाहपुर की प्रभारी एवं वैज्ञानिक अधिकारी सुनंदा पठानिया ने बताया कि कैंप के दूसरे दिन बच्चे पालमपुर साइंस सिटी का भ्रमण करेंगे, जबकि अंतिम दिन आईटीआई शाहपुर में तकनीकी शिक्षा से संबंधित जानकारी प्राप्त करेंगे। इस मौके पर एसडीएम शाहपुर करतार चंद, उपनिदेशक कृषि डॉ. कुलदीप धीमान, बीएमओ डॉ. कविता ठाकुर, अधिशासी अभियंता जलशक्ति अमित डोगरा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, स्कूल स्टाफ व स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
