Yamuna Nagar News: बदलते मौसम में स्वास्थ्य पर की चर्चा


यमुनानगर। दामला के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर में जन आरोग्य समिति की नवंबर माह की बैठक डॉ. धीरज चावला की देखरेख में संपन्न हुई। बैठक में ग्राम दामला की सरपंच गुरबख्शी देवी ने विशेष रूप से भाग लिया। बैठक में पीएम श्री गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल दामला से आए स्कूल हेल्थ एंबेसडर दर्शन लाल एवं कश्मीरी लाल ने बदलते मौसम का विद्यार्थियों के स्वास्थ्य पर पड़ने वाले प्रभावों पर उपयोगी सुझाव दिए। पीजीआई रोहतक के सेवानिवृत्त प्रोफेसर डॉ. सुंदरलाल ने किशोरावस्था में आने वाली स्वास्थ्य चुनौतियों पर उपयोगी जानकारी दी। इस मौके पर रमन, कुसुम, सुनीता, अनीता, सुमन, संतोष और नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
