Planet News India

Latest News in Hindi

दिल्ली ब्लास्ट में एक और बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से चार दिन पहले ही खरीदी गई थी कार, हिरासत में लिया डीलर|

दिल्ली ब्लास्ट में एक और बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से चार दिन पहले ही खरीदी गई थी कार, हिरासत में लिया डीलर|
दिल्ली ब्लास्ट में एक और बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से चार दिन पहले ही खरीदी गई थी कार, हिरासत में लिया डीलर|

दिल्ली में हुए धमाके में एक और चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। फरीदाबाद के सेक्टर 37 में रॉयल कार जोन के कार डीलर सोनू का ऑफिस है। इसने ओएलएक्स पर कार सेल की विज्ञापन पोस्ट किया था। इसके बाद कार बिकी। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सोनू को पकड़कर दिल्ली स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया है।

दिल्ली में लाल किले के पास लाल बत्ती पर हुए ब्लास्ट में एक और बड़ा खुलासा हुआ है। धमाके में इस्तेमाल आई20 कार फरीदाबाद के डीलर से चार दिन पहले ही खरीदी गई थी। डीलर को दिल्ली पुलिस अपने साथ ले गई है।

फरीदाबाद के सेक्टर 37 में रॉयल कार जोन के कार डीलर सोनू का ऑफिस है। इसने ओएलएक्स पर कार सेल की विज्ञापन पोस्ट किया था। इसके बाद कार बिकी। फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता यशपाल सिंह ने बताया कि सोनू को पकड़कर दिल्ली स्पेशल सेल के हवाले कर दिया गया है।

दिल्ली ब्लास्ट में एक और बड़ा खुलासा: फरीदाबाद से चार दिन पहले ही खरीदी गई थी कार, हिरासत में लिया डीलर|
धमाके वाली कार गुरुग्राम में रजिस्टर्ड है, सात बार बेची जा चुकी है
लाल किले के सामने जिस आई-20 कार में धमाका हुआ है वह वह हरियाणा की है। ये कार गुरुग्राम नॉर्थ आरटीओ पर यह कार रजिस्टर्ड बताई जा रही है। यह एक साल में सात बार बेची जा चुकी है। पुलिस ने पुष्टि की कि यह धमाका सुनियोजित आतंकी साजिश का नतीजा था। 
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
मौके से बरामद मलबे में आईईडी के अवशेष मिले हैं। खास बात ये है कि जिस जगह धमाका हुआ है वहां न तो गड्ढा हुआ और न ही मृतों के शरीर काले पड़े हैं। एनआईए, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल और फोरेंसिक टीमें मिलकर पूरे इलाके की गहन जांच कर रही हैं। सुरक्षा एजेंसियां इस आतंकी मॉड्यूल की कड़ियों को खंगालने में जुटी हैं।
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
पुलिस अधिकारियों के अनुसार कार के पिछले हिस्से में धमाका हुआ इै। पिछले हिस्से में आईईडी छिपाने की संभावना होती है। कार का नंबर प्लेट HR 26 थी।
पुलवामा से भी जुड़े तार
जिस कार एचआर-26-सीई 7674 से धमाका हुआ, उसका रजिस्ट्रेशन गुरुग्राम, हरियाणा निवासी सलमान के नाम है। पुलिस ने उसे तत्काल हिरासत में लेकर पूछताछ की। उसने बताया कि कार ओखला निवासी देवेंद्र को बेच दी थी। देवेंद्र ने उसे अंबाला में किसी तीसरे को बेच दिया। वहां से कार पुलवामा निवासी तारिक को बेच दी गई थी। पुलवामा में 2019 में आतंकियों ने इसी तरह एक वाहन में विस्फोटक भरकर धमाका किया था, जिसमें 40 जवान बलिदान हुए थे। सीसीटीवी फुटेज से खुलासा हुआ है कि कार तीन घंटे पार्किंग में खड़ी रही थी। 
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
सलमान हिरासत में, आरटीओ से होगी असली पहचान
सूत्रों के मुताबिक, हुंडई आई 20 कार शुरुआत में सलमान नाम के एक शख्स के नाम पर रजिस्टर्ड थी। पुलिस ने फौरन सलमान को हिरासत में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू की। पूछताछ के दौरान सलमान ने दावा किया कि उसने वह कार आगे किसी और को बेच दी थी।
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
सलमान के इस बयान के बाद पुलिस अब परिवहन विभाग से संपर्क कर रही है। पुलिस का मुख्य लक्ष्य आरटीओ रिकॉर्ड्स के जरिए उस शख्स की पहचान करना है, जिसके हाथ में धमाके के वक्त यह कार मौजूद थी, या जिसने हाल ही में इसे सलमान से खरीदा था।
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
दो मृतकों की पहचान
दिल्ली लाल किला धमाके में मरने वालों की पहचान में अब तक दो नाम सामने आए हैं। उत्तर प्रदेश के अमरोहा हसनपुर के अशोक कुमार और दिल्ली के श्रीनिवासपुरी निवासी अमर कटारिया की मौत की पुष्टि हुई है। बाकी मृतकों की शिनाख्त अभी तक नहीं हो पाई है। सुरक्षा और जांच एजेंसियां शवों की पहचान के लिए डीएनए और अन्य तकनीकी मदद का इस्तेमाल कर रही हैं। मृतकों के परिवारों को घटनास्थल पर अधिकारियों द्वारा सूचना दी जा रही है।
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
चलती कार में लाल बत्ती पर धमाका
देश की राजधानी दिल्ली सोमवार शाम भीषण धमाके से दहल उठी। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास भीड़ भरे इलाके में कार में हुए जोरदार धमाके में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि 24 लोग घायल हो गए। धमाके से कई गाड़ियों में आग लग गई। प्रारंभिक जांच में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जाकर गिरे। आस-पास खड़ी गाड़ियों के शीशे भी टूट गए।
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनी गई। इस बीच, अमेरिका ने धमाके की जांच में मदद की पेशकश की है। गृह मंत्री अमित शाह ने बताया कि लाल किले के पास सुभाष मार्ग ट्रैफिक सिग्नल पर आई-20 गाड़ी में धमाका हुआ। पुलिस आयुक्त सतीश गोलचा ने बताया, धमाका धीमी गति से चल रही कार में शाम करीब 6:52 बजे हुआ। शुरुआती जांच के अनुसार, कार में तीन लोग सवार भी थे।

Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया है। एनएसजी, एनआईए, एफएसएल, दिल्ली पुलिस, खुफिया ब्यूरो की टीमें जांच में जुटी हैं। पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। दमकल की दस गाड़ियों ने शाम 7:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया।
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
दमकल विभाग के अधिकारी ने बताया, आग में छह कारें, दो ई-रिक्शा व एक ऑटोरिक्शा जलकर राख हो गए। घायलों को एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
चांदनी चौक ट्रेडर्स एसोसिएशन की ओर से साझा वीडियो में विस्फोट की भयावहता दिखाई दे रही है। इसमें एक शव वाहन पर पड़ा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया, कई शवों के अंग बिखरे हुए थे। एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय भार्गव ने बताया कि 800 मीटर दूर उनकी पूरी इमारत हिल गई थी।
Delhi Blast Update: i20 Car Used In Red Fort Explosion Bought From Faridabad Dealer Just 4 Days Before Blast
दिल्ली, यूपी, हरियाणा, मुंबई सहित देशभर में हाई अलर्ट
दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, मुंबई और उत्तराखंड सहित कई राज्यों में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। देशभर में रेलवे स्टेशनों, बस अड्डों, हवाई अड्डों और धार्मिक स्थानों की सघन निगरानी के निर्देश दिए गए हैं। अयोध्या में राममंदिर और नागपुर स्थित संघ मुख्यालय की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *