Uttarakhand: दो साल की बच्ची घर के बाहर खेलते-खेलते हुई लापता, फोरेंसिक टीम ने शुरू की तलाश; केस दर्ज

👧 काशीपुर में दो साल की मासूम लापता, अपहरण का केस दर्ज — पुलिस, फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड की टीम जुटी तलाश में
काशीपुर (उधमसिंह नगर)। कुंडा थाना क्षेत्र के ग्राम बाबरखेड़ा से रविवार दोपहर घर के बाहर खेल रही दो वर्षीय बच्ची लाईबा अचानक लापता हो गई।
काफी देर तक खोजबीन के बाद भी जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने पुलिस से मदद मांगी। अब पुलिस ने अपहरण का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
🕓 घटना का क्रम
पीड़ित पिता अशफाक ने बताया कि रविवार दोपहर करीब तीन बजे वह खेत से घर लौटे थे। बेटी लाईबा उन्हें देखकर खुश हुई, उन्होंने उसे पास से केले दिलवाए और फिर मजदूर के साथ खेत पर लौट गए।
करीब एक घंटे बाद छोटा बेटा आदिल खेत पर पहुंचा और बताया कि लाईबा घर के बाहर खेलते समय गायब हो गई है।
परिजनों ने तुरंत आसपास के इलाकों — लालपुर और श्यामनगर — में मुनादी कराई, लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला।
🚔 पुलिस ने दर्ज किया अपहरण का मामला
पिता की तहरीर पर पुलिस ने रविवार रात को अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया।
कुंडा थाना प्रभारी रवि सैनी ने बताया कि बच्ची की तलाश के लिए कई टीमों को लगाया गया है।
सीओ दीपक सिंह ने भी सोमवार को घटनास्थल पहुंचकर परिजनों से जानकारी जुटाई।
🧪 फोरेंसिक और डॉग स्क्वाड टीम की जांच
बच्ची की तलाश में रुद्रपुर से फोरेंसिक टीम और काठगोदाम से डॉग स्क्वाड टीम को बुलाया गया।
डॉग ‘टाइगर’ ने बच्ची के कपड़े सूंघने के बाद पास के एक घर तक रास्ता पकड़ा, लेकिन वहां से आगे कोई ठोस सुराग नहीं मिला।
फोरेंसिक टीम के एसआई एसपी राय ने बताया कि घटनास्थल से साक्ष्य जुटा लिए गए हैं और उनका विश्लेषण किया जा रहा है।
👨👩👧 परिवार की गुहार
अशफाक ने बताया कि उनके पांच बच्चे हैं — निशा (18), अरमान (17), अरमिश (15), आदिल (12) और लाईबा (2)।
घटना के समय मां घर में वॉशिंग मशीन से कपड़े धो रही थीं। परिवार ने कहा कि उनका किसी से कोई विवाद नहीं है और न ही किसी पर शक है।
🕵️♀️ पुलिस को उम्मीद जल्द सफलता की
अधिकारियों ने बताया कि बच्ची की तलाश के लिए विशेष टीम बनाई गई है और हर संभावित स्थान की जांच जारी है।
“फोरेंसिक साक्ष्य और डॉग स्क्वाड के संकेतों के आधार पर हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं। जल्द ही बच्ची को खोज लिया जाएगा,”
पुलिस ने कहा।
