Kangra News: दुकानों के आगे रखा सामान हटवाया, दो के काटे चालान

नूरपुर (कांगड़ा) — पठानकोट-मंडी नेशनल हाईवे पर सोमवार को पुलिस ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के खिलाफ अभियान चलाया।
डीएसपी नूरपुर चंद्रपाल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने नूरपुर मोड़ से लेकर बस अड्डा और चंबा मोड़ तक औचक निरीक्षण किया।

⚠️ सड़क पर रखा सामान जब्त, चालान किए गए
निरीक्षण के दौरान कई दुकानों के बाहर फुटपाथ और नालियों के ऊपर तक सामान फैला हुआ मिला, जिससे राहगीरों और वाहनों को दिक्कत हो रही थी।
पुलिस ने मौके पर ही दुकानदारों को सामान हटाने के निर्देश दिए और दो दुकानदारों के चालान भी किए।
कई व्यापारी तुरंत अपने दुकानों के आगे से सामान हटाते नजर आए। इसके अलावा गलत तरीके से खड़े वाहनों को भी हटवाया गया और पार्किंग नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई।
👮 पुलिस की चेतावनी — “अभियान जारी रहेगा”
डीएसपी चंद्रपाल सिंह ने कहा कि नूरपुर शहर के मुख्य बाजारों में सड़क पर सामान सजाने और अतिक्रमण पर पूरी तरह रोक रहेगी।
“जो भी व्यापारी नियमों का उल्लंघन करेगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। यह अभियान नियमित रूप से जारी रहेगा ताकि यातायात सुचारू रूप से चल सके,”
उन्होंने कहा।
