Planet News India

Latest News in Hindi

Prayagraj : एटीएम में धातु की पट्टी फंसाकर रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार, लंबे समय से क रहे था जालसाजी

Prayagraj : एटीएम में धातु की पट्टी फंसाकर रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार, लंबे समय से क रहे था जालसाजी
Prayagraj : एटीएम में धातु की पट्टी फंसाकर रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार, लंबे समय से क रहे था जालसाजी

एटीएम में धातु की स्ट्रिप लगाकर रुपये उड़ाने वाला गिरोह गिरफ्तार, चार आरोपी पकड़े गए

प्रयागराज में एटीएम से ठगी करने वाले एक शातिर गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। पुलिस ने रविवार को टीकरमाफी मोड़ के पास से चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जो एटीएम मशीनों में धातु की स्ट्रिप फंसाकर लोगों के पैसे निकालने का काम करते थे। इनके पास से तीन एटीएम कार्ड, मोबाइल फोन, बाइक, स्ट्रिप और नकदी बरामद की गई है। सभी आरोपियों को पूछताछ के बाद जेल भेज दिया गया है।

Prayagraj : एटीएम में धातु की पट्टी फंसाकर रुपये निकालने वाले चार गिरफ्तार, लंबे समय से क रहे था जालसाजी

तीन दिन पहले छतनाग रोड स्थित एटीएम में इस गिरोह का एक सदस्य रुपये निकालने की कोशिश कर रहा था, तभी स्थानीय लोगों ने उसे रंगेहाथ पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी एटीएम से नकदी निकालने वाले एक संगठित गैंग का हिस्सा हैं।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपी की निशानदेही पर गिरोह के अन्य सदस्यों —
सुनील कुमार पुत्र शिव पूजन (निवासी हरिपुर, हंडिया),
सौरभ कुमार पुत्र राम बहादुर (रीवा, मध्य प्रदेश),
प्रियांशु भारतीय पुत्र सर्वजीत (हरिपुर बींदा, हंडिया),
और गुड्डू उर्फ विजय कुमार पुत्र राजू (महरुडीह, नवाबगंज)
— को गिरफ्तार किया।

ऐसे करते थे वारदात:
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, आरोपी एटीएम में पहले धातु की स्ट्रिप उस जगह चिपका देते थे, जहां से रुपये बाहर निकलते हैं। जब कोई ग्राहक पैसा निकालता तो नोट स्ट्रिप में फंस जाते और मशीन खराब लगने लगती। ग्राहक के जाने के बाद आरोपी वापस आकर स्ट्रिप में फंसे नोट निकाल लेते थे। इसके अलावा, ये लोग चालाकी से लोगों का एटीएम कार्ड बदलकर उनका पासवर्ड जान लेते और बाद में दूसरे एटीएम से पैसे उड़ा देते थे।

एसआई कमलेश पटेल, हरिशंकर मिश्र और अखिल ओझा की टीम ने कार्रवाई करते हुए गिरोह को पकड़ा। पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि इनका नेटवर्क और किन-किन जिलों में फैला हुआ है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *