Planet News India

Latest News in Hindi

Terror Attack: अहमदाबाद से केमिकल मिला, फरीदाबाद से 350 किलो विस्फोटक सामग्री; बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़|

Terror Attack: अहमदाबाद से केमिकल मिला, फरीदाबाद से 350 किलो विस्फोटक सामग्री; बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़|
Terror Attack: अहमदाबाद से केमिकल मिला, फरीदाबाद से 350 किलो विस्फोटक सामग्री; बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़|

जिस राइसिन को आतंकी बनाने की कोशिश कर रहे थे, वह बेहद खतरनाक माना जाता है। यह जहर इतना खतरनाक है कि इसकी कोई दवाई भी नहीं है और इसे साइनाइड से कई हजार गुना ज्यादा खतरनाक माना जाता है।

Terror Attack: अहमदाबाद से केमिकल मिला, फरीदाबाद से 350 किलो विस्फोटक सामग्री; बड़ी आतंकी साजिश का भंडाफोड़|

विस्तार

सुरक्षा एजेंसियों की तत्परता और सूझ-बूझ से देश में बड़ी आतंकी वारदात टल गईं हैं। एक तरफ गुजरात एटीएस ने देश में रसायनिक हमले की खतरनाक साजिश का भंडाफोड़ किया। वहीं जम्मू कश्मीर पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए यूपी के सहारनपुर से एक डॉक्टर को गिरफ्तार किया। अब उस डॉक्टर से जुड़े एक व्यक्ति के फरीदाबाद स्थित घर से 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद होने की खबर है। अमोनियम नाइट्रेट का इस्तेमाल विस्फोटक बनाने में किया जाता है। गौरतलब है कि दोनों ही मामलों में गिरफ्तार लोगों में मेडिसिन की पढ़ाई करने वाले डॉक्टर शामिल हैं।

गुजरात एटीएस ने विफल किया रसायनिक हमला
गुजरात एटीएस ने देश में एक खतरनाक रसायनिक हमले की साजिश का भंडाफोड़ करते हुए तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आतंकी देश में रसायनिक हमले की साजिश रच रहे थे और इसके लिए खतरनाक जहर राइसिन को बनाने की कोशिश कर रहे थे। राइसिन का नाम, अंतरराष्ट्रीय रसायन और रसायनिक हथियारों की सूची में शामिल है। गुजरात एटीएस ने रविवार को कहा कि गिरफ्तार तीनों संदिग्धों का आतंकी कनेक्शन है। गिरफ्तार किए गए आतंकियों में से एक डॉक्टर है, जिसने चीन से मेडिकल की पढ़ाई की है।

आरोपियों की पहचान डॉ. अहमद मोहियुद्दीन सैयद (35 वर्षीय), हैदराबाद निवासी, आजाद सुलेमान शेख (20 वर्षीय) उत्तर प्रदेश के शामली का निवासी और सुहैल मोहम्मद सलीम खान (23 वर्षीय) उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का निवासी, के रूप में हुई है। एटीएस ने आरोपियों के पास से तीन पिस्टल, 30 जिंदा कारतूस, चार लीटर अरंडी का तेल बरामद किया है।

खुफिया सूचना के आधार पर पुलिस ने बिछाया जाल
प्रेस कॉन्फ्रेंस में गुजरात एटीएस के डीआईजी सुनील जोशी ने बताया कि ‘डिप्टी एसपी एल चौधरी को खुफिया सूचना मिली थी कि अहमद मोहियुद्दीन सैयद नाम का व्यक्ति जो भारत में आतंकी हमले की साजिश रच रहा है, वह अहमदाबाद पहुंचा है। सूचना के आधार पर एटीएस एसपी के सिद्धार्थ के नेतृत्व में अहमदाबाद-मेहसाणा रोड पर स्थित अदलाज टोल प्लाजा के पास एक कार से अहमद मोहियुद्दीन सैयद को पकड़ा गया। आरोपी के पास से दो ग्लोक पिस्टल, एक बेरेटा पिस्टल, कई लीटर अरंडी का तेल भी बरामद किया गया। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह देश में आतंकी हमला करने की साजिश रच रहा था।

अफगानिस्तान के हैंडलर से संपर्क में था डॉक्टर
पूछताछ में पता चला कि अहमद मोहियुद्दीन अफगानिस्तान के अबु खदीजा नामक आतंकी से जुड़ा हुआ था। अबु खदीजा इस्लामिक स्टेट खोरासान प्रोविंस नामक आतंकी संगठन से जुड़ा है। एटीएस ने बताया कि सैयद पाकिस्तान में बैठे कई लोगों से भी संपर्क में था। अहमद के पास से मिले मोबाइल की जांच के बाद उत्तर प्रदेश से आजाद सुलेमान शेख और मोहम्मद सलीम खान को भी गिरफ्तार किया गया। आरोपियों ने आतंकी हमले के लिए दिल्ली, लखनऊ और अहमदाबाद में रेकी भी की थी और कई अहम ठिकाने आतंकियों के निशाने पर थे।

क्या होता है राइसिन, जिससे रसायनिक हमला करने की थी साजिश
जिस राइसिन को आतंकी बनाने की कोशिश कर रहे थे, वह बेहद खतरनाक माना जाता है। अरंडी के बीज से तेल निकालने के बाद जो वेस्ट बचता है, उससे राइसिन नामक खतरनाक रसायन बनाया जाता है। यह जहर इतना खतरनाक है कि इसकी कोई दवाई भी नहीं है और इसे साइनाइड से कई हजार गुना ज्यादा खतरनाक माना जाता है। इसकी मदद से बड़ी संख्या में लोगों को मौत की नींद सुलाया जा सकता है। दावा किया जा रहा है कि आरोपी इसी राइसिन को बनाने की कोशिश कर रहे थे।

फरीदाबाद से अमोनियम नाइट्रेट बरामद
हरियाणा के फरीदाबाद में जम्मू-कश्मीर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। फरीदाबाद के धौज में डॉक्टर के घर से 350 किलो अमोनियम नाइट्रेट बरामद हुआ है। कमरे से अमोनियम नाइट्रेट से भरे 14 बैग, 2 ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एके-47 बरामद की गई है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, गिरफ्तार संदिग्ध मुजम्मिल शकील की निशानदेही पर यह कार्रवाई की गई है। आरोपी एक डॉक्टर है। जम्मू-कश्मीर पुलिस की टीम ने दो दिन पहले सहारनपुर से जम्मू कश्मीर के अनंतनाग के रहने वाले डॉक्टर आदिल को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के बाद आदिल की निशानदेही पर उसके साथी डॉ. मुजम्मिल शकील का पता चला। जब पुलिस ने फरीदाबाद स्थित मुजम्मिल शकील के आवास पर छापा मारा, तो यहां से टीम को 14 बैग अमोनियम नाइट्रेट, दो ऑटोमैटिक पिस्टल, 84 कारतूस, पांच लीटर केमिकल और एक एके-47 राइफल बरामद हुई है। यह बरामदगी सुरक्षा एजेंसियों के लिए चिंता का विषय है, क्योंकि अमोनियम नाइट्रेट का इतनी बड़ी मात्रा में मिलना किसी बड़े खतरे की ओर इशारा कर रहा है।

हाफिज सईद रच रहा भारत में आतंकी हमले की साजिश
खुफिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि आतंकी हाफिज सईद से जुड़े आतंकी भारत में हमले की साजिश रच रहे हैं। गौरतलब है कि इस हमले को बांग्लादेश की जमीन से अंजाम दिया जा सकता है। हाल ही में लश्कर ए तैयबा के शीर्ष आतंकी सैफुल्लाह सैफ ने एक रैली के दौरान खुलासा किया कि हाफिज सईद बांग्लादेश से भारत में हमले की साजिश रच रहा है। उसने दावा किया कि लश्कर के आतंकी पूर्वी पाकिस्तान (बांग्लादेश) में सक्रिय हैं।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *