Lucknow News: 70 निजी अस्पतालों का दोबारा होगा निरीक्षण

लखनऊ। राजधानी लखनऊ में फायर सेफ्टी मानकों की अनदेखी करने वाले अस्पतालों पर अब बड़ी कार्रवाई की तैयारी है। दमकल विभाग शहर के उन 70 निजी अस्पतालों का दोबारा निरीक्षण करने जा रहा है, जिन्हें लोकबंधु अस्पताल में हुए अग्निकांड के बाद पूर्व मुख्य अग्निशमन अधिकारी (CFO) ने लाइसेंस निरस्तीकरण के लिए नोटिस जारी किया था।
सीएफओ अंकुश मित्तल ने बताया कि इन अस्पतालों को पहले भी नोटिस भेजा गया था, लेकिन किसी कारण से उनका लाइसेंस रद्द नहीं किया गया। अब दोबारा मौका दिया जा रहा है। यदि जांच में आग से निपटने की व्यवस्थाएं अधूरी पाई गईं, तो न केवल लाइसेंस रद्द किया जाएगा, बल्कि बिजली कनेक्शन भी काट दिया जाएगा।
निरीक्षण सूची में पीजीआई का एपेक्स ट्रॉमा सेंटर, केजीएमयू, झलकारी बाई अस्पताल, और शहर के अन्य 64 निजी अस्पताल भी शामिल हैं। जिन संस्थानों ने अभी तक फायर एनओसी (No Objection Certificate) के लिए आवेदन नहीं किया है, उन्हें अब कारण बताओ नोटिस भेजा जाएगा। अगर वे फिर भी फायर मानकों का पालन नहीं करते, तो विभाग कड़ी कार्रवाई करेगा।
गौरतलब है कि हाल ही में आलमबाग स्थित उत्तर रेलवे मंडल चिकित्सालय में शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना सामने आई थी। हादसे के दौरान अस्पताल में भर्ती 22 मरीजों की जान खतरे में पड़ गई थी। जांच में सामने आया कि 250 बेड वाले अस्पताल में अग्नि सुरक्षा के नाम पर केवल फायर एस्टिंग्विशर लगे थे। इस लापरवाही पर दमकल विभाग ने अस्पताल को नोटिस जारी कर दिया है।
