Bhopal News: अलमारी से छह लाख नकद, लॉकर से तीन लाख का सोने का ब्रेसलेट चोरी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

भोपाल:
शहर में चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं ने सनसनी फैला दी है।
टीला जमालपुरा में मार्केटिंग से जुड़े व्यक्ति के घर से 6 लाख रुपये नकद चोरी,
जबकि कोलार इलाके में गृहिणी के अलमारी से 3 लाख का सोने का ब्रेसलेट गायब हो गया।इंदौर : 6 तोला सोना-चांदी समेत 3 लाख की चोरी करने वाला आरोपी गिरफ्तार |  Madhya Pradesh: Accused of stealing 3 lakh rupees kept in the house  including 6 tola gold and silver arrested

💰 पहला मामला: बेटे और दोस्तों पर शक

टीला जमालपुरा निवासी 55 वर्षीय शाहिद, जो मार्केटिंग से जुड़े हैं,
24 सितंबर को पत्नी संग शादी समारोह में उत्तर प्रदेश गए थे।
5 अक्टूबर को लौटे तो देखा कि अलमारी में रखे ₹6 लाख गायब हैं।

जांच में पता चला कि उनकी गैरमौजूदगी में बेटा अपने दोस्तों के साथ घर पर पार्टी करता था।
शाहिद ने इस बात की जानकारी मिलते ही पुलिस में शिकायत दर्ज कराई।
अब पुलिस बेटे और उसके दोस्तों से पूछताछ कर रही है।

🪔 दूसरा मामला: नौकरानी पर शक

कोलार क्षेत्र की अनीता सिंह (48) दानिश कुंज फेस-2 में रहती हैं।
उन्होंने जुलाई में अपना सोने का ब्रेसलेट (कीमत ₹3 लाख) अलमारी के लॉकर में रखा था।
छठ पूजा के वक्त जब शृंगार के लिए लॉकर खोला,
तो ब्रेसलेट गायब मिला।

पूरे घर की तलाशी के बाद भी कुछ नहीं मिला।
अनीता ने पुलिस को दी शिकायत में नौकरानी पर चोरी का शक जताया है।
पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई