Breaking News: बिहार चुनाव से पहले महागठबंधन की प्रेस कॉन्प्रेंस में बड़ा ऐलान, तेजस्वी यादव होंगे सीएम फेस

Picture of planetnewsindia

planetnewsindia

SHARE:

Bihar Election 2025: बिहार चुनाव 2025 से पहले महागठबंधन ने बड़ा ऐलान किया है. आज की प्रेस कॉन्फ्रेंस में तेजस्वी यादव को सीएम फेस घोषित किया गया. अशोक गहलोत की मौजूदगी में कांग्रेस और राजद में चली तनातनी खत्म.

महागठबंधन की साझा प्रेस कॉन्प्रेंस

बिहार में महागठबंधन की सबसे अहम प्रेस कॉन्प्रेंस शुरू हो गई है. इस बैठक में सीएम फेस को लेकर बड़े ऐलान की संभावना जताई जा रही है. माना जा रहा है कि आज के प्रेस कॉन्प्रेंस में तेजस्वी यादव को महागठबंधन का सीएम फेस घोषित कर दिया जाएगा. मुकेश सहनी होंगे उप मुख्यमंत्री. हालांकि प्रेस कॉन्प्रेंस से पहले ही महागठबंधन में पोस्टर विवाद शुरू हो गया क्योंकि प्रेस कॉन्प्रेंस के लिए बनाई गई पोस्टर पर सिर्फ तेजस्वी यादव की तस्वीर थी. इस प्रेस कॉन्प्रेंस में तेजस्वी यादव, मुकेश सहनी, मनोज झा, दीपांकर भट्टाचार्य, अशोक गहलोत, राजेश राम समेत महागठबंधन के कई बड़े नेता मौजूद रहे.

मुकेश सहनी ने कही ये बात

इस प्रेस कॉन्प्रेंस में मुकेश सहनी ने कहा कि, मैं साढ़े तीन साल से बेसब्री से इस समय का इंतजार कर रहा था. मेरे साथ पार्टी के हर एक कार्यकर्ता को इस समय का इंतजार था. इस बार बिहार में महागठबंधन की सरकार बनेगी.

अशोक गहलोत ने सुलझाया गांठ

आपको बता दें कि महागठबंधन में अंतिम समय तक सीट शेयरिंग नहीं होने की वजह से 12 सीटों पर घटक दल के प्रत्याशी आमने-सामने हो गए है और साथ ही महागठबंधन का संयुक्त संकल्प पत्र भी अभी तक नहीं बन पाया है. इस विवाद को सुलझाने के लिए कांग्रेस पार्टी ने अपने वरिष्ठ नेता और राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को बीते कल पटना पहुंचे थे.

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कांग्रेस तेजस्वी यादव को सीएम फेस बनाने पर मान गई है और इस विवाद को खत्म कर दिया गया है. इस मुलाकात के दौरान लालू यादव, तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी, अशोक गहलोत, संजय यादव, कृष्णा अल्लावरू, मंगनीलाल मंडल समेत कई अन्य नेता भी मौजूद थे. 

यहां देखें प्रेस कॉन्प्रेंस
https://www.facebook.com/share/v/17SGw6Dob3/

planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914