UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, साथ में की पूजा…साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास

UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, साथ में की पूजा…साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास
UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, साथ में की पूजा…साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास

करवाचौथ पर दो पत्नियों ने एक पति के लिए जब एक साथ करवाचौथ का व्रत रखा, तो मामला चर्चा में आ गया। इस दंपती ने वीडियो बनाया, जो शोसल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हो रहा है।

UP: एक पति के लिए दो पत्नियों ने रखा करवाचौथ का व्रत, साथ में की पूजा…साजन ने पानी पिलाकर खुलवाया उपवास
आगरा में युवक द्वारा अपनी दो पत्नियों को एक साथ करवा चौथ का व्रत खुलवाने का वीडियो सामने आया है। यह सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दोनों पत्नियां अपने पति के साथ खुश हैं और एक साथ ही सभी रहते हैं।  उनका मानना है कि जहां प्यार होता है, वहां कलह नहीं होती है।

मामला एत्माद्दौला थाना क्षेत्र के नगला बिहारी का है। यहां के निवासी रामबाबू निषाद की दो पत्नियां हैं। दोनों पत्नियों ने पति की लंबी आयु के लिए करवा चौथ का व्रत रखा। उन्होंने दोनों को एक साथ व्रत खुलवाया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। देखते ही देखते यह वायरल हो गया। रामबाबू निषाद का कहना है कि जीवन साथी साथ दे तो सब कुछ मुमकिन है।

यह क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा। दोनों पत्नियों ने एक साथ पति की लंबी आयु के लिए सुबह से करवाचौथ का व्रत रखा। इसके बाद शाम के समय दोनों ने पूजा के बाद एक साथ चंद्रमा के दर्शन करते हुए अर्घ्य दिया। इसके बाद दोनों पत्नियों ने एक साथ अपने पति के गले मे फूलों की माला डालकर पैर छुए। उसके बाद रामबाबू निषाद के हाथ से पानी पीते हुए अपना व्रत खोला।
planetnewsindia
Author: planetnewsindia

8006478914,8882338317

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *