मॉब लिंचिंग: दलित हरिओम के परिवार से मिले योगी के मंत्री, 14 लाख की आर्थिक मदद दी; बोले- जल्द CM से मिलवाएंगे

मॉब लिचिंग में मारे गए दलित हरिओम के परिवार से योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण मिले। उन्होंने पत्नी और पिता को 6.92-6.92 लाख की आर्थिक सहायता दी। साथ ही जल्द सीएम से मिलवाने का आश्वासन भी दिया।
यूपी के रायबरेली में मॉब लिचिंग में मारे गए दलित युवक हरिओम की घटना पर सियासी घमासान जारी है। शनिवार को योगी सरकार में मंत्री राकेश सचान और असीम अरुण ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की। पत्नी और पिता को करीब 7-7 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की। आगे भी हर संभव मदद का भरोसा दिया। परिजनों को सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलवाने का आश्वासन भी दिया।
8006478914,8882338317
WhatsApp us