Udaipur News: आवारा कुत्ते ने मचाया आतंक, तीन साल के मासूम का होंठ नोंचा, एक किमी के दायरे में चार घायल

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

उदयपुर। जिले के नयागांव उपखंड क्षेत्र में एक आवारा कुत्ते ने मंगलवार को आतंक मचा दिया। करीब एक किलोमीटर के दायरे में कुत्ते ने चार लोगों पर हमला कर दिया, जिनमें 3 साल का बच्चा और कक्षा 11 का छात्र भी शामिल है। इस घटना से ग्रामीणों में दहशत फैल गई है।

Udaipur Dogs killed 4 year old girl child by attacking her | Rajasthan:  उदयपुर में आवारा कुत्तों का आतंक चार साल की बच्ची को बनाया शिकार, इलाज के  दौरान तोड़ा दम

पहली घटना पहाड़ा ग्राम पंचायत में हुई, जहां कुत्ते ने 18 वर्षीय रितिका को काट लिया। ग्रामीणों की मदद से उसे बचाया गया। इसके बाद कुत्ता राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के गेट पर पहुंचा और कक्षा 11 के छात्र आनंद डामोर पर हमला कर दिया। उसके हाथ और पैर पर चोटें आईं। स्कूल स्टाफ और छात्रों ने उसे बचाकर पीएचसी पहाड़ा पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के साथ एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए।

करीब एक किलोमीटर दूर करावाड़ा पंचायत में कुत्ते ने 85 वर्षीय देवी को काट लिया। इसके तुरंत बाद 3 वर्षीय ब्रज पर हमला कर उसके पैर और होंठ बुरी तरह नोच दिए। दोनों का उपचार भी पीएचसी पहाड़ा में किया गया और बाद में बच्चे को बेहतर इलाज के लिए गुजरात रेफर किया गया।

घटना के बाद ग्रामीणों में भय का माहौल है। पहाड़ा सरपंच बिंदू गरासिया ने बताया कि पंचायत में कुत्ता पकड़ने के संसाधन नहीं हैं। उन्होंने इस संबंध में 181 राजस्थान संपर्क पर शिकायत दर्ज कराई है।

चिकित्साधिकारी डॉ. रवि कुमार ने बताया कि सभी घायलों को एंटी-रेबीज इंजेक्शन लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि समय रहते इलाज मिल जाने से गंभीर खतरे को टाला जा सका है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई