Shahdol News: स्कूल में टीसी देने के बदले मांगी गई रिश्वत, छात्र ने वीडियो वायरल किया, कार्रवाई की मांग

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

शहडोल जिले के जैतपुर स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ट्रांसफर सर्टिफिकेट (टीसी) के लिए रिश्वत मांगने का मामला सामने आया है। छात्र अनुज सिंह बारगाही ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा करते हुए आरोप लगाया कि विद्यालय के प्राचार्य ने टीसी जारी करने के बदले उससे 3,000 रुपये की मांग की।

MCD bans entry of outsiders in its schools days after AAP MLAs live  streamed their 'poor condition' - The Hindu

छात्र ने किया खुलासा

अनुज सिंह का कहना है कि वह कुछ वर्ष पहले इसी विद्यालय का छात्र रह चुका है। हाल ही में जब उसने टीसी की मांग की, तो प्राचार्य ने रुपये मांगे। अनुज ने कहा – “मुझे यह बहुत अन्यायपूर्ण लगा, इसलिए मैंने बाहर से वीडियो रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया।” वीडियो के वायरल होते ही छात्रों और अभिभावकों में नाराज़गी बढ़ गई है।

प्राचार्य ने किया इनकार

आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए प्राचार्य बृज किशोर पैकरा ने सभी दावों को निराधार बताया। उन्होंने कहा – “छात्र को टीसी दे दी गई है। रिश्वत मांगने की बात पूरी तरह गलत है। यह केवल गलतफहमी या किसी साजिश का हिस्सा हो सकता है। विद्यालय की सभी प्रक्रियाएं पूरी तरह पारदर्शी हैं।”

समाज में आक्रोश

स्थानीय निवासी और समाजसेवी मयंक ने इस प्रकरण को गंभीर बताया। उन्होंने कहा कि शिक्षा व्यवस्था में इस तरह की घटनाएं बेहद दुर्भाग्यपूर्ण हैं और ऐसे अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई