Two Much: सामने आई ट्विंकल खन्ना और काजोल के टॉक शो ‘टू मच’ की रिलीज डेट, जानें कब और कहां देख सकेंगे

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Kajol-Twinkle Khanna Talk Show: ओटीटी पर एक नया टॉक शो आ रहा है। ये टॉक शो लेकर आ रही हैं बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियां काजोल और ट्विंकल खन्ना। जानिए कब से शुरू हो रहा है ये शो।

Kajol And Twinkle Khanna New Talk Show Two Much Will Stream From 25th September On Amazon Prime Video

विस्तार

अभिनेत्री काजोल और ट्विंकल खन्ना एक नया टॉक शो लेकर आ रही हैं। नाम है ‘टू मच विद काजोल और ट्विंकल’। यह शो ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर आने वाला है। अब शो की रिलीज डेट भी सामने आ गई है।

 

 

25 सितंबर से शुरू होगा शो
काजोल और ट्विंकल खन्ना का नया टॉक शो आगामी 25 सितंबर से अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होने वाला है। शो की स्ट्रीमिंग डेट के बारे में जानकारी देते हुए मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में मेकर्स ने शो का नया पोस्टर जारी किया है। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘चीजें थोड़ी ज्यादा होने वाली हैं।’ साथ ही स्ट्रीमिंड डेट 25 सितंबर भी बता दी गई है।

कई दिग्गज सेलेब्स आ सकते हैं नजर
काजोल और ट्विंकल के इस टॉक शो को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं। इस शो में सेलेब्स गेस्ट होंगे, जिनसे ये दोनों अभिनेत्रियां बात करेंगी और सवाल करेंगी। हालांकि, अभी तक गेस्ट्स को लेकर कोई जानकारी सामने नहीं आई है। लेकिन बीच में ऐसी चर्चाएं चली थीं कि ट्विंकल-काजोल के शो के पहले गेस्ट सलमान खान और आमिर खान हो सकते हैं। हालांकि, ये अभी तक कंफर्म नहीं है। इसके अलावा शो में करण जौहर, जान्हवी कपूर, अक्षय कुमार और अजय देवगन के भी शामिल होने की चर्चाएं हैं। हालांकि, अभी तक किसी भी नाम की कंफर्मेशन सामने नहीं आई है।

‘सरजमीं’ और ‘मां’ में नजर आई थीं काजोल
इस टॉक शो से इतर वर्कफ्रंट की बात करें तो काजोल हाल ही में ओटीटी पर आई फिल्म ‘सरजमीं’ में नजर आई थीं। इसमें उनके साथ इब्राहिम अली खान और पृथ्वीराज सुकुमारन भी अहम भूमिका में नजर आए थे। इसके अलावा वो ‘मां’ फिल्म में भी नजर आई थीं। ये एक हॉरर फिल्म थी। वहीं ट्विंकल खन्ना फिल्मों से दूर है। वो एक लेखक के तौर पर काम करती हैं।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई