Jabalpur News: छात्र संगठन अभाविप और एमपीएसयू के सदस्य भिड़े, मारपीट के बाद पथराव भी किया

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

कॉलेज बना छात्र संगठनों का अखाड़ा, सदस्यता फार्म फाड़ने पर ABVP-NSUI  कार्यकर्ताओं में हुई जमकर मारपीट - Fight between ABVP and NSUI workers in  Science College

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (अभाविप) और मध्य प्रदेश छात्र संगठन (एमपीएसयू) के बीच मंगलवार को जबलपुर के पॉलिटेक्निक कॉलेज और ओमती चौक पर हिंसक टकराव हो गया। इस दौरान दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर रॉड, लाठियों और पत्थरों से हमला किया, जिससे भगदड़ का माहौल बन गया। पथराव के कारण कुछ दुकानें भी क्षतिग्रस्त हो गईं।

जानकारी के अनुसार, शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में दोपहर के समय अभाविप और एमपीएसयू के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। अभाविप सदस्यता अभियान चला रहा था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच विवाद बढ़ने पर मारपीट हुई, जिसमें पांच छात्र घायल हो गए। घायलों को मेडिकल जांच के लिए विक्टोरिया अस्पताल भेजा गया।

मेडिकल जांच के बाद जब दोनों पक्षों के लोग वापस लौट रहे थे, तभी ओमती चौक पर फिर से आमना-सामना हो गया, जिससे विवाद बढ़ा और पथराव भी शुरू हो गया। पुलिस को सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करना पड़ा। एमपीएसयू का आरोप है कि अभाविप उनके संगठन के सदस्यों को तोड़ने का प्रयास कर रहा है। इसी को लेकर दोनों पक्षों के बीच भिड़ंत हो गई।

ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह के अनुसार, पुलिस टीम देर रात तक दोनों संगठनों के लोगों की तलाश में दबिश देती रही। एहतियातन दोनों पक्षों के 20 से अधिक लोगों को अभिरक्षा में लिया गया है। देर रात तक किसी भी पक्ष के खिलाफ एफआईआर दर्ज नहीं की गई थी। पुलिस शिकायत के आधार पर विवेचना कर रही है, दोषियों के खिलाफ विधि अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई