हाथरस। जिले के अर्जुनपुर गांव में मंगलवार शाम अनुसूचित जाति के युवक और पशु मित्र की हत्या के बाद हालात तनावपूर्ण हो गए। गुस्साए ग्रामीणों ने आरोपियों के घरों पर पथराव कर दिया और आगरा-अलीगढ़ हाईवे को जाम कर दिया। पुलिस ने तैनाती बढ़ाकर स्थिति को नियंत्रित किया।

हत्या की वारदात
जानकारी के अनुसार, अर्जुनपुर निवासी विनय कुमार (48) मुरसान पशु चिकित्सालय में पशु मित्र के पद पर कार्यरत थे। मंगलवार शाम करीब छह बजे वह पशुओं को देखने गए थे। इसी दौरान गांव के गब्बर उर्फ शिव, राजेश कौशिक और तीन अन्य साथी पहले से घात लगाकर बैठे थे। आरोप है कि आरोपियों ने विनय को दबोच लिया और चाकू से हमला कर दिया। वार सीने पर लगने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
पुरानी रंजिश बनी वजह
मृतक के भाई लीतेश ने पुलिस को बताया कि छह माह पहले विनय और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई थी। तभी से वह रंजिश रखे हुए थे और अक्सर गाली-गलौज व जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते थे।
गुस्साई भीड़ और पुलिस की कार्रवाई
हत्या की सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में लोग थाने पर जमा हो गए और हाईवे पर जाम लगा दिया। भीड़ ने आरोपियों के घरों पर पथराव भी किया। सूचना पर एएसपी अशोक कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाकर शांत कराया। जाम खुलवाते हुए उन्होंने आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
जांच और सुरक्षा
पुलिस ने ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया था। वहीं, तनाव को देखते हुए पीड़ित परिवार और आरोपियों के घरों पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है और बाकी की तलाश जारी है।