MP: महिला की संदिग्ध मौत, पिता ने दामाद पर लगाया हत्या का आरोप, कहा-बेटी ने दो घंटे पहले बताई थी मारपीट की बात

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

मऊगंज में 32 साल की महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मायके पक्ष ने पति और ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि शव पर चोट के निशान भी हैं।

Agra News: शादी के ढाई साल बाद मह‍िला की संद‍िग्‍ध मौत, क्रेटा की मांग पूरी  न होने पर हत्या का आरोप - Agra News Womans Suspicious Death in Kheragarh  Dowry Murder Case

मऊगंज जिले के शाहपुर थाना क्षेत्र के बीहड़ा गांव में मंगलवार को एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतका सीता बाई साकेत (32)  के परिजनों ने उसके पति और ससुराल वालों पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

जानकारी के अनुसार, सीता बाई का विवाह वर्ष 2010 में बीहड़ा गांव निवासी साकेत परिवार में हुआ था। सोमवार दोपहर करीब 4 बजे सीता ने अपने पिता राजमनोहर साकेत को फोन कर बताया कि पति और परिजन उनके साथ मारपीट कर रहे हैं। बातचीत के दौरान अचानक कॉल कट गया और बाद में उनका मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। करीब दो घंटे बाद शाम 6 बजे गांव के ही एक व्यक्ति ने फोन कर सीता की मौत की सूचना दी।

घटना की खबर मिलते ही मायके पक्ष में कोहराम मच गया। पिता राजमनोहर साकेत का कहना है कि शादी के बाद से ही बेटी के साथ उसका पति और ससुराल पक्ष दुर्व्यवहार कर रहे थे। अब उन्होंने बेटी की जान ले ली। उसके शव पर कई जगह चोटों के निशान दिखाई दे रहे हैं, जिससे यह मामला हत्या का प्रतीत होता है। राजमनोहर ने दामाद और अन्य परिजनों पर जान से मारने का आरोप लगाते हुए न्याय की मांग की है।

घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर सबसे पहले हनुमना अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा। लेकिन, परिस्थितियां संदिग्ध होने पर शव को रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट हो पाएगा।

 

सबसे ज्यादा पड़ गई