Maharashtra: उद्धव ने फिर की राज ठाकरे से मुलाकात; शिवसेना-UBT और मनसे के बीच गठबंधन की चर्चा के बीच अहम बैठक|

Picture of ILMA NEWSINDIA

ILMA NEWSINDIA

SHARE:

उद्धव का राज के घर जाना राज्य में स्थानीय निकाय चुनावों से पहले शिवसेना (यूबीटी) और मनसे के बीच सुलह का एक और मजबूत संकेत देता है। कभी बिछड़े रहे इन चचेरे भाइयों के बीच यह कम से कम चौथी ऐसे बातचीत या मुलाकात है, जो सार्वजनिक रूप से सामने आई है।

Uddhav meets Raj amid alliance buzz between Sena (UBT) and MNS Know all about it

विस्तार

शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने बुधवार को अपने चचेरे भाई और महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे से मुलाकात की। दोनों दलों के बीच गठबंधन की चर्चाओं के बीच ठाकरे परिवार ने उनसे मुलाकात की। दोनों दलों के प्रमुखों और उनके नेताओं के बीच राज ठाकरे के आवास ‘शिवतीर्थ’ पर बैठक चल रही है। दोनों चचेरे भाइयों के बीच यह दूसरी सार्वजनिक मुलाकात है। इससे पहले उद्धव गणेश उत्सव के अवसर पर शिवतीर्थ गए थे।

राज पिछले महीने ‘मातोश्री’ गए थे
महाराष्ट्र सरकार द्वारा कक्षा 1 से 5 तक के छात्रों के लिए त्रि-भाषा फॉर्मूले और राज्य में हिंदी थोपने संबंधी अपने विवादास्पद सरकारी आदेशों को वापस लेने के बाद दोनों ने 5 जुलाई को एक मंच साझा किया था। राज पिछले जुलाई में ही उद्धव को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए बांद्रा स्थित ‘मातोश्री’ गए थे।

बीएमसी चुनाव में भाजपा से मुकाबले की तैयारी?
हालांकि, अब तक उद्धव और राज की पार्टियों के बीच किसी भी तरह के गठबंधन का आधिकारिक एलान नहीं हुआ है, लेकिन दोनों पार्टियों ने संकेत दिए हैं कि वे स्थानीय निकाय चुनावों में साथ आ सकते हैं। अगर ऐसा हुआ, तो इनका मुख्य प्रतिद्वंद्वी भाजपा होगी। ऐसे तो राज ठाकरे और मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के बीच अच्छे रिश्ते माने जाते हैं, लेकिन राजनीति में कुछ भी असंभव नहीं है। ऐसे में देखने वाली बात होगी कि महाराष्ट्र की राजनीति आने वाले समय में किस ओर घुमती है।

ILMA NEWSINDIA
Author: ILMA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई