लुधियाना से फिल्लौर जा रही एक महिला ने लुटेरों से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सोमवार शाम करीब 4 बजे महिला ऑटो में बैठकर गांव जा रही थी। इसी दौरान ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर उससे लूटपाट करने का प्रयास किया।

महिला ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को बचाने के लिए चलते ऑटो से बाहर लटक गई। इस दौरान ऑटो पलट गया और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दो लुटेरों को पकड़कर हाईवे पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।
इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।