Jalandhar: ऑटो में महिला को धारदार हथियार दिखाकर लूटने का प्रयास, बचने के चक्कर में लटकी बाहर… देखें वीडियो

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

लुधियाना से फिल्लौर जा रही एक महिला ने लुटेरों से बचने के लिए ऐसा कदम उठाया, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है। सोमवार शाम करीब 4 बजे महिला ऑटो में बैठकर गांव जा रही थी। इसी दौरान ऑटो में सवार तीन बदमाशों ने धारदार हथियार दिखाकर उससे लूटपाट करने का प्रयास किया।

Attempt To Rob A Woman In An Auto By Showing A Sharp Weapon Hung Out To  Save Herself - Amar Ujala Hindi News Live - Jalandhar:ऑटो में महिला को धारदार  हथियार दिखाकर

महिला ने हिम्मत नहीं हारी और खुद को बचाने के लिए चलते ऑटो से बाहर लटक गई। इस दौरान ऑटो पलट गया और अफरा-तफरी मच गई। मौके पर मौजूद लोगों की मदद से दो लुटेरों को पकड़कर हाईवे पुलिस को सौंप दिया गया, जबकि उनका एक साथी मौके से फरार हो गया।

इस सनसनीखेज वारदात का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस अब फरार आरोपी की तलाश में जुटी हुई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई