UP News: परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानें- क्या है पूरा मामला

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बलिया जिले में बड़ा मामला सामने आया है। परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 आरोपियों के खिलाफ अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। मामला 10 साल पुराना है, जब सदर कोतवाली के माल गोदाम के पास धारा 144 का उल्लंघन करते हुए सड़क जाम किया गया था।

सीजेएम शैलेष कुमार पांडेय की अदालत में सुनवाई के दौरान आरोपी पेश नहीं हुए, जिसके बाद अदालत ने कड़ा रुख अपनाते हुए सदर कोतवाली पुलिस को गिरफ्तारी का आदेश दिया है।

Ballia News: यूपी के मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट, जानिए  क्या है पूरा मामला - Uttar Pradesh News

पृष्ठभूमि:

9 सितंबर 2015 को पूर्व मंत्री नारद राय और पूर्व चेयरमैन लक्ष्मण गुप्ता के बीच विवाद को लेकर भाजपा नेता सड़क पर उतर आए थे।
इस दौरान परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह सहित 17 नामजद और 150 अज्ञात पर मुकदमा दर्ज हुआ था।

जांच पूरी होने पर विवेचना अधिकारी ने चार्जशीट दाखिल की थी। हालांकि कुछ आरोपी कोर्ट में पेश होकर जमानत ले चुके हैं, लेकिन मंत्री दयाशंकर सिंह समेत 15 आरोपियों की गैरहाजिरी पर अब अदालत ने गिरफ्तारी वारंट जारी कर दिया है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई