बठिंडा ज़िले के गांव विर्क कलां में सोमवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां एक पिता ने अपनी ही बेटी और डेढ़ साल की नातिन की दरांती से हमला कर हत्या कर दी। इस वारदात में आरोपी के बेटे ने भी उसका साथ दिया।
पुलिस जांच में सामने आया कि युवती ने गांव के ही एक युवक से लव मैरिज की थी, जिससे पिता नाराज़ था। गुस्से और आक्रोश में उसने बेटी और उसकी मासूम बच्ची की जान ले ली। घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपी और उसके बेटे को हिरासत में ले लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
