Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Salman Khan in Bigg Boss 19: सलमान खान ने ‘बिग बॉस 19’ के हालिया एपिसोड में अपने ऊपर लगने वाले करियप बर्बाद करने वाले आरोपों का जिक्र करते हुए अपनी प्रतिक्रिया दी।

salman khan reaction on career rumours bigg boss 19 shehnaz gill brother wild card entry

विस्तार

बॉलीवुड के सुपरस्टार सशहनाज गिल के सामने दी सफाई
इस एपिसोड में अभिनेत्री और सिंगर शहनाज गिल गेस्ट के तौर पर नजर आईं। शहनाज ने अपने भाई शहबाज बदेशा की वाइल्ड कार्ड एंट्री के मौके पर सलमान से कहा कि वह उनके करियर को संवारने में मदद करें, जैसे उन्होंने उनकी मदद की थी। इस पर सलमान मुस्कुराते हुए बोले कि करियर बनाना या बिगाड़ना उनके हाथ में नहीं है।

लमान खान इन दिनों अपने शो बिग बॉस 19 को लेकर सुर्खियों में हैं। सलमान हर हफ्ते ‘वीकेंड का वार’ में कंटेस्टेंट्स की जमकर क्लास लगाते दिखाई देते हैं। इस बीच शो के एक हालिया एपिसोड में सलमान खान ने उन आरोपों का जिक्र किया, जो अक्सर उन पर लगते हैं। वर्षों से सलमान पर आरोप लगाया जाता रहा है कि उन्होंने कई लोगों के करियर खत्म किए हैं।

करियर बर्बाद करने के आरोपों पर सफाई
सलमान खान ने साफ शब्दों में कहा कि किसी का करियर बनाने वाला असली शक्ति तो ऊपरवाले के पास है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि लोग अक्सर यह भी कहते हैं कि उन्होंने करियर डुबोए हैं, लेकिन सच यह है कि ऐसा करना उनके हाथ में कभी नहीं रहा। सलमान ने तंज भरे अंदाज में कहा- ‘कौन सा करियर खाया मैंने? अगर कभी खाऊंगा तो खुद का करियर खाऊंगा।’

शहनाज और सलमान की बॉन्डिंग
बता दें शहनाज गिल और सलमान खान का रिश्ता बिग बॉस 13 से जुड़ा है, जब शहनाज इस शो का हिस्सा थीं। सलमान ने हमेशा उन्हें सपोर्ट किया और इंडस्ट्री में आगे बढ़ने का मौका दिया। इसी वजह से जब शहनाज ने अपने भाई शहबाज के लिए सलमान से मदद की गुजारिश की, तो वह भावुक होकर बोलीं कि सलमान ने उनके जैसे कई लोगों का करियर संवारने में भूमिका निभाई है।

सलमान के फैंस का रिएक्शन
सोशल मीडिया पर यह एपिसोड छा गया। फैंस ने सलमान की साफगोई और मजाकिया लहजे की खूब तारीफ की। कई यूजर्स ने लिखा कि सलमान ऐसे ही बेबाकी से सबको जवाब देते हैं और यही उन्हें बाकी सितारों से अलग बनाता है। वहीं कुछ ने कहा कि सलमान का यह जवाब उन तमाम अफवाहों के लिए करारा जवाब है, जिनमें उन्हें बेवजह निशाना बनाया जाता है।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई