प्रयागराज के हनुमानगंज इलाके में पिछले एक माह से आतंक का पर्याय बने तेंदुए ने सोमवार को जमुनीपुर गांव में किसान पर हमला कर दहशत फैला दी। धान के खेत में छिपे तेंदुए ने शौच के लिए गए युवक तारा बिंद पर पंजा मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों के डंडे लेकर दौड़ाने पर वह झाड़ियों में भाग गया।
![]()
सूचना पर वन विभाग की टीम जाल और पिंजरे के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। बताया जा रहा है कि बाढ़ में बहकर आया यह तेंदुआ अब तक धनैचा, मलखानपुर, लीलापुर, सुदनीपुर कला, देवकली, चौरा बढेरा और गनेशीपुर समेत कई गांवों में देखा जा चुका है। धनैचा में इसने एक ग्रामीण को घायल किया था, वहीं सुदनीपुर कला में बकरी का शिकार भी कर चुका है।
लगातार नाकाम रेस्क्यू प्रयासों के चलते ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।