Prayagraj News : धान के खेत में छिपे तेंदुए ने किसान पर बोला हमला, बाल-बाल बची जान, ग्रामीणों में दहशत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

प्रयागराज के हनुमानगंज इलाके में पिछले एक माह से आतंक का पर्याय बने तेंदुए ने सोमवार को जमुनीपुर गांव में किसान पर हमला कर दहशत फैला दी। धान के खेत में छिपे तेंदुए ने शौच के लिए गए युवक तारा बिंद पर पंजा मारकर घायल कर दिया। ग्रामीणों के डंडे लेकर दौड़ाने पर वह झाड़ियों में भाग गया।

प्रयागराज में तेंदुए का आतंक; 2 लोगों को किया घायल, बाजरे के खेत में छिपा,  ग्रामीण लाठी-डंडे लेकर तलाश रहे

सूचना पर वन विभाग की टीम जाल और पिंजरे के साथ मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुआ पकड़ में नहीं आया। बताया जा रहा है कि बाढ़ में बहकर आया यह तेंदुआ अब तक धनैचा, मलखानपुर, लीलापुर, सुदनीपुर कला, देवकली, चौरा बढेरा और गनेशीपुर समेत कई गांवों में देखा जा चुका है। धनैचा में इसने एक ग्रामीण को घायल किया था, वहीं सुदनीपुर कला में बकरी का शिकार भी कर चुका है।

लगातार नाकाम रेस्क्यू प्रयासों के चलते ग्रामीणों में दहशत बनी हुई है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई