Barabanki: तालाब और नहर में मिले दो युवकों के शव, रहस्य बरकरार, पुलिस जांच में जुटी

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बाराबंकी ज़िले में सोमवार को अलग-अलग स्थानों से दो युवकों के शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। टिकैतनगर क्षेत्र में तीन दिन से लापता युवक का शव तालाब से मिला, जबकि जैदपुर इलाके में एक युवक नहर में मृत पाया गया। दोनों घटनाओं को लेकर पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं और जांच शुरू कर दी है।

बाराबंकी में टूटी दोस्ती की डोर! तालाब में एक साथ समा गए दो जिगरी यार, घटना  से गांव में पसरा मातम - the bond of friendship broke in barabanki two close  friends

टिकैतनगर मामला:
धधवारा मोहल्ले निवासी नितिन सोनी (36) पिछले तीन दिन से लापता थे। रविवार को परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। सोमवार सुबह कस्बे के तालाब में उनका शव उतराता मिला तो परिजनों में कोहराम मच गया। बताया जा रहा है कि नितिन आर्थिक तंगी से जूझ रहे थे और लंबे समय से चिंता में रहते थे। पत्नी और दो छोटे बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है।

जैदपुर मामला:
रामपुर मजरे पाटमऊ निवासी कृष्णचंद्र उर्फ बुलबुल (30) का शव नहर के पास मिला। घटनास्थल से शराब की बोतलें भी बरामद हुई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि वह शराब का आदी था। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया मामला डूबने से मौत का लग रहा है, लेकिन वास्तविक कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा।

दोनों मौतों से इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई