Uttarakhand Weather: देहरादून-नैनीताल समेत कई जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, मलबा आने से 233 सड़कें बंद

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Uttarakhand Weather Update: उत्तराखंड में मौसम आंख मिचौली खेल रहा है। पल में धूप तो पल में बादल छा रहे हैं। मौसम विभाग ने आज भी पहाड़ी इलाकों में बारिश के आसार जताए हैं।

Uttarakhand Weather Update Today Heavy rainfall Yellow alert in mountainous regions

प्रदेश के पर्वतीय इलाकों में आज तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून समेत पौड़ी, बागेश्वर और नैनीताल जिले के कुछ इलाकों में तेज दौर की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। जबकि अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश होने की संभावना है। आने वाले दिनों की बात करें तो 13 सितंबर तक प्रदेश भर में हल्की और तेज दौर की बारिश होने के आसार हैं।

प्रदेश में 233 सड़कें बंद, कब खुलेंगी समय तय नहीं

प्रदेश में बारिश के बाद मलबा आने से 233 सड़कें बंद हैं, लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता राजेश शर्मा के मुताबिक बंद सड़कों को जल्द खोलने का प्रयास किया जा रहा है। उनके मुताबिक दो राष्ट्रीय राजमार्ग, 11 राज्य मार्ग, सात मुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 77 ग्रामीण मार्ग बंद हैं। उत्तरकाशी जिले में सबसे अधिक 44 सड़कें बंद हैं। जबकि पौड़ी में 22, टिहरी में 19, चमोली में 42, रुद्रप्रयाग में 28, देहरादून में 12, हरिद्वार में चार, पिथौरागढ़ में 25, अल्मोड़ा में 21, बागेश्वर में पांच, नैनीताल में छह और ऊधमसिंह नगर में पांच सड़कें बंद हैं।

 

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई