कानपुर। यूपी के मेरठ में पति की हत्या कर शव को ड्रम में डालने वाली वारदात अभी लोगों के ज़ेहन से धुंधली भी नहीं हुई थी कि कानपुर से एक और हैरान करने वाला मामला सामने आया है। सचेंडी इलाके में एक महिला ने अपने ही भांजे के साथ अवैध संबंधों के चलते पति की हत्या कर दी और शव को घर के पीछे खेत में गाड़ दिया। दस महीने बाद इस खौफनाक राज का पर्दाफाश हुआ तो इलाके में सनसनी फैल गई।

गायब हुआ था फैक्टरी कर्मी शिवबीर
शिवबीर सिंह (45) पनकी की एक फैक्टरी में गेटकीपर था। 2 नवंबर 2024 की रात अचानक उसके लापता होने की कहानी शुरू हुई। मां सावित्री देवी उस वक्त अपने गृह जनपद बांदा गई हुई थीं। जब 5 सितंबर को वह लौटीं और बेटे के बारे में पूछा तो बहू लक्ष्मी ने बताया कि शिवबीर नौकरी के सिलसिले में गुजरात चला गया है। परिवार ने बात पर भरोसा कर लिया क्योंकि वह पहले भी गुजरात में काम कर चुका था।
सालभर तक चलता रहा शक और टालमटोल
दिन गुजरते गए लेकिन न तो शिवबीर का कोई फोन आया और न ही उसका कोई अता-पता मिला। जब भी परिवार पूछता, पत्नी लक्ष्मी टाल देती। धीरे-धीरे मां और बच्चों को शक गहराता गया। आखिरकार सावित्री देवी ने थाने में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने शुरुआत में मामला टाल दिया।
भांजे संग रची खौफनाक साजिश
जांच में सामने आया कि लक्ष्मी का भांजे के साथ अवैध संबंध था। इसी रिश्ते के लिए उसने पति को रास्ते से हटाने की योजना बनाई। दोनों ने मिलकर शिवबीर की हत्या की और शव को घर के पीछे खेत में गाड़ दिया। दस महीने तक इस साजिश पर पर्दा पड़ा रहा।
पुलिस ने किया खुलासा
अब पुलिस ने हत्याकांड का राजफाश कर लक्ष्मी और उसके भांजे को हिरासत में लिया है। गांव में इस घटना की चर्चा हर जुबान पर है। लोग इसे रिश्तों और भरोसे की हत्या बता रहे हैं।