
भारत में हर जगह भारी बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही बारिश ने सभी का जीवन दुश्वार कर दिया है, यह तक की भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला नहीं रुक रहा है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते कई दिनों से बारिश जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने भी 6 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली पर बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर पहुंच गया है। आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं का असर दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का कारण बना। हालांकि, अब मानसून का जोर धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, लेकिन 6 सितंबर तक हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा।