Heer Express Trailer: फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ का ट्रेलर रिलीज, आशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर संग नजर आए नए चेहरे

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

अमिताभ बच्चन के साथ ‘102 नॉट आउट’ जैसे फिल्म बनाने वाले उमेश शुक्ला की अपकमिंग फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। इस फिल्म में आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर जैसे दिग्गज कलाकारों के साथ फिल्म में हीरो-हीरोइन के तौर पर नए चेहरे नजर आएंगे।

Heer Express Official Trailer Starring Divita Juneja Prit Kamani Ashutosh Rana And Gulshan Grover - Amar Ujala Hindi News Live - Heer Express Trailer: फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' का ट्रेलर रिलीज, आशुतोष राणा और

विस्तार

फिल्म ‘हीर एक्सप्रेस’ का ट्रेलर शनिवार को मेकर्स ने साझा किया है। ट्रेलर में एक तरफ राेमांटिक एंगल है, वहीं एक लड़की हीर के सपनों की कहानी है। ट्रेलर में हीर का लीड रोल निभाने वाली दिविता जुनेजा और एक्टर प्रीत कमानी के किरदार के बीच रोमांस दिखाया गया। लेकिन ‘हीर एक्सप्रेस’ के ट्रेलर में सिर्फ रोमांस नहीं है, इसमें फैमिली और अपने ड्रीम्स को पूरा करने की कहानी भी है।

ट्रेलर में दिखी आशुतोष राणा और गुलशन ग्रोवर की झलक 
आगे ट्रेलर में आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर भी नजर आए, ये उम्दा कलाकार नेगेटिव रोल में नहीं हैं, इस फिल्म में इन बेहतरीन कलाकारों के किरदार काफी हटकर नजर आने वाले हैं। हीर (दिविता जुनेजा) फिल्म में आशुतोष राणा के किरदार से किया वादा ही पूरा करना चाहती है। इस वादे को, सपने को पूरा करने की राह में उसे कई मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। यह फिल्म लंदन में शूट हुई है। लंदन की खूबसूरत झलक फिल्म के ट्रेलर में भी नजर आती है।

 

कब रिलीज होगी फिल्म
उमेश शुक्ला निर्देशित यह फिल्म 12 सितंबर 2025 को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म में संजय मिश्रा भी नजर आएंगे। इस फिल्म में उनका कॉमिक अंदाज नजर आएगा।

PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई