Delhi-NCR Rain Update: दिल्ली-एनसीआर में इस दिन से थमेगी बारिश, फिर बढ़ेगा पारा! | Rain | Weather

Picture of NIMRA SALEEM

NIMRA SALEEM

SHARE:

Delhi Weather Will Change In Delhi-ncr Rain Will Stop From This Day  Temprature Will Rise Again Know Everything - Amar Ujala Hindi News Live - Delhi  Weather:दिल्ली-ncr में मौसम लेगा करवट, इस

भारत में हर जगह भारी बारिश का दौर जारी है लगातार हो रही बारिश ने सभी का जीवन दुश्वार कर दिया है, यह तक की  भारत के पहाड़ी और मैदानी राज्यों में तेज बारिश का सिलसिला नहीं रुक रहा है। राजधानी दिल्ली और एनसीआर में भी बीते कई दिनों से बारिश जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने भी 6 सितंबर तक दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। दिल्ली पर बाढ़ का खतरा भी मंडरा रहा है। यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से करीब 2 मीटर ऊपर पहुंच गया है। आईएमडी के वैज्ञानिकों का कहना है कि मानसून ट्रफ और चक्रवाती हवाओं का असर दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश का कारण बना। हालांकि, अब मानसून का जोर धीरे-धीरे कम होने की उम्मीद है, लेकिन 6 सितंबर तक हल्की बूंदाबांदी का सिलसिला जारी रहेगा।

NIMRA SALEEM
Author: NIMRA SALEEM

सबसे ज्यादा पड़ गई