निर्माण को लेकर उलझे मकान मालिक और किराएदार

मवाना। हस्तिनापुर निवासी ताराचंद और उनकी महिला किराएदार के बीच मकान को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। ताराचंद ने थाने में दी गई तहरीर में आरोप लगाया कि उनका मोहल्ला मुन्नालाल में स्थित मकान महिला किराएदार के कब्जे में है, जिस पर फिलहाल न्यायालय में वाद विचाराधीन है। अदालत ने इस संपत्ति को यथास्थिति बनाए रखने के आदेश भी दिए हुए हैं।

Kirayedar Banenge Makan Malik: श्रमिक कालोनियों के मालिकाना हक पर आगे बढ़ी  बात, जल्द हो सकता है बड़ा फैसला

ताराचंद का कहना है कि उन्हें सूचना मिली थी कि किराएदार मकान को तोड़ रही है। वह तत्काल मौके पर पहुंचे, जहां दोनों पक्षों के बीच कहासुनी और विवाद की स्थिति बन गई। तनाव बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को शांत कराया और आगे की कार्यवाही के लिए उन्हें पुलिस चौकी बुलाया।

सूत्रों के अनुसार, मकान मालिक पुलिस चौकी पहुंच गया, लेकिन महिला किराएदार वहां उपस्थित नहीं हुई। इस मामले पर सीओ संजय जायसवाल ने बताया कि दोनों पक्षों को दस्तावेजों सहित पेश होने के निर्देश दिए गए हैं। फिलहाल विवादित मकान पर हो रहे निर्माण कार्य को रोक दिया गया है और स्थिति पर नजर रखी जा रही है।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *