Moradabad News: उस्तरा लेकर अवैध वसूली करने पहुंचा युवक, दुकानदारों ने पीटा

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

MDA put its lock by vacating 10 houses in New Moradabad | VC को MDA के  मकानों पर मिले अवैध कब्जे: नया मुरादाबाद में 10 मकान खाली कराकर एमडीए ने  डाला अपना

ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद)। मोहल्ला मीना बाजार में शुक्रवार को नगर के मोहल्ला ईदगाह रोड निवासी सावेज उस्तरा लेकर पहुंचा और दुकानदारों को डरा-धमकाकर अवैध वसूली का प्रयास किया। दुकानदारों ने युवक को पकड़कर पीटा और बाद में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। दूसरी ओर घायल ने पुलिस को तहरीर देकर मारपीट करने का आरोप लगाया है। गंभीर हालत होने पर युवक को जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।

शुक्रवार को मोहल्ला मीना बाजार के दुकानदारों मोहम्मद उस्मान, फहीम, तबरेज, जुल्फिकार, फहीम आदि कोतवाली पहुंचे और तहरीर देकर बताया कि मोहल्ला ईदगाह रोड निवासी सावेज उस्तरा लेकर उनकी दुकानों पर आया और उस्तरा से डरा धमकाकर पैसे मांगने लगा। विरोध पर दुकानों का सामान फेंक दिया और जान से मारने की धमकी दी।

दुकानदारों का आरोप है कि युवक आए दिन उनकी दुकानों पर आकर उन्हें डरा धमकाकर उनसे अवैध रूप से पैसे की मांग करता है। उधर दुकानदारों की मारपीट में घायल सावेज भी अपने चाचा महबूब पहलवान के साथ कोतवाली पहुंचा और दुकानदारों पर मारपीट करने का आरोप लगाया। पुलिस ने घायल सावेज का सीएचसी में मेडिकल कराया। महबूब पहलवान ने भी मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि उनके भतीजे सावेज को दुकानदारों ने मारपीट कर बेहोश कर दिया। सीएचसी से उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। आरोप है कि पीटने वालों ने उसे रास्ते में घेर कर फैसला करने के लिए दबाव डाला। फैसला न करने पर उसे और उसके भतीजे को जान से मारने की धमकी दी। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्षों की शिकायत की जांच चल रही है। जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

सबसे ज्यादा पड़ गई