उज्जैन जिले के नागदा थाना क्षेत्र के ग्राम निनावटखेड़ा में शुक्रवार शाम एक मामूली आर्थिक विवाद ने खूनखराबे का रूप ले लिया। जानकारी के अनुसार 1500 रुपये की उधारी को लेकर हुए झगड़े में चचेरे भाई की बेरहमी से हत्या कर दी गई।

कैसे हुआ विवाद
थाना नागदा में दर्ज रिपोर्ट के मुताबिक ग्राम निवासी राकेश परमार ने बताया कि मृतक देवीलाल परमार और आरोपी प्रकाश परमार के बीच 1500 रुपये को लेकर लंबे समय से तनातनी चल रही थी। 2 सितंबर की शाम दोनों की मुलाकात बालाजी मंदिर चौराहे पर हुई, जहाँ कहासुनी ने जल्द ही हिंसक रूप ले लिया।
-
प्रकाश परमार ने देवीलाल पर ईंट से हमला कर दिया।
-
इसी बीच उसका बेटा पवन परमार भी आ गया और उसने चाकू से देवीलाल पर वार कर दिया।
-
गंभीर रूप से घायल देवीलाल को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस की कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने विशेष टीम गठित की और आरोपियों की तलाश शुरू की। मोबाइल लोकेशन और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने रतलाम जिले के ग्राम लुनेरा में दबिश देकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पवन से वारदात में प्रयुक्त चाकू भी जब्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी
-
प्रकाश परमार, पिता भुवनजी परमार, निवासी ग्राम निनावटखेड़ा।
-
पवन परमार, पिता प्रकाश परमार, निवासी ग्राम निनावटखेड़ा।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों पर हत्या का प्रकरण दर्ज कर विवेचना की जा रही है। घटना से क्षेत्र में तनाव का माहौल है, जिसके चलते अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और आश्वासन दिया है कि दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।