UP: बागपत में पैकेट का दूध पीने से बिगड़ी चार मासूमों की हालत, 2 साल की दीपांशी की मौत

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

बागपत जिले के सुल्तानपुर हटाना गांव में सोमवार को एक दर्दनाक हादसे ने पूरे गांव को दहला दिया। जानकारी के अनुसार राहुल नामक व्यक्ति के चार बच्चों ने दुकान से खरीदा गया पैकेट दूध पिया। दूध पीने के कुछ ही देर बाद सभी की हालत अचानक बिगड़ गई।

बागपत में दूध सप्लायर की हत्या का खुलासा, नेशनल लेवल का पहलवान निकला कातिल,  एनकाउंटर के बाद गिरफ्तार - baghpat milk supplier murder national wrestler  rambir arrested after ...

मासूम दीपांशी ने तोड़ा दम

परिजन बच्चों को आनन-फानन में निजी अस्पताल ले गए, जहाँ इलाज के दौरान राहुल की दो वर्षीय बेटी दीपांशी की मौत हो गई। तीन अन्य बच्चों—राधे, प्रियंशी और एक और—की हालत गंभीर बनी हुई है। इनमें से दो को मेरठ मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है, जबकि एक का इलाज बड़ौत के निजी अस्पताल में किया जा रहा है।

परिवार में मातम, जांच शुरू

बच्चों की हालत बिगड़ते ही पूरे परिवार में कोहराम मच गया। परिजन रो-रोकर बेसुध हैं। मृतक बच्ची के पिता राहुल ने पुलिस को तहरीर देकर दूध बेचने वाले दुकानदार और संबंधित कंपनी पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। अधिकारियों ने बताया कि दूध के सैंपल एकत्र किए जाएंगे और जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई