Sehore news: खुशी से गम में बदला पर्व, गणेश विसर्जन में 10 साल का मासूम डूबा, चौकीदार ने दो बच्चों को बचाया

Picture of Shikha Bhardwaj

Shikha Bhardwaj

SHARE:

सीहोर जिले के आष्टा क्षेत्र के हराजखेड़ी गांव में अनंत चतुर्दशी पर गणेश प्रतिमा विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया। गांव के तीन मासूम पपनाश नदी किनारे कीचड़ में फिसलकर तेज बहाव में बह गए। मौके पर मौजूद चौकीदार मानसिंह ने बहादुरी दिखाते हुए दो बच्चों को बचा लिया, लेकिन 10 वर्षीय बंटी पिता राजेश मालवीय को नहीं बचाया जा सका।

Three Boys Feared Drowned in Sea at Versova During Ganpati Idol Immersion,  2 Rescued

कैसे हुआ हादसा

ग्रामवासी बताते हैं कि बच्चों को चौकीदार ने पहले भी नदी के खतरनाक हिस्से से हटाया था, लेकिन वे फिर खेल-खेल में वहीं पहुँच गए। प्रतिमा विसर्जन के जयकारों और उत्साह के बीच अचानक बच्चों के बहने से अफरा-तफरी मच गई। बंटी अपने दोस्तों के साथ विसर्जन देखने पहुंचा था, लेकिन हादसे का शिकार हो गया।

प्रशासन अलर्ट

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचे। आष्टा एसडीओपी आकाश अमलकर ने बताया कि शव की तलाश जारी है और एसडीईआरएफ टीम को बुलाया गया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि प्रतिमा विसर्जन जैसे आयोजनों के दौरान बच्चों को नदी किनारे अकेला न छोड़ा जाए।

Shikha Bhardwaj
Author: Shikha Bhardwaj

सबसे ज्यादा पड़ गई