Panipat News: कर्मचारी की पीटकर हत्या के मामले में चार आरोपी काबू

Picture of NANDINI NEWSINDIA

NANDINI NEWSINDIA

SHARE:

Agrawal College Ballabhgarh, Himanshu arrest murder, Ritesh Kumar death  case, CP Satendra Kumar Gupta, Crime Branch Central Faridabad, BCA student  murder | Update News | फरीदाबाद में छात्र की हत्या मामले में

इसराना। कारद गांव नजदीक स्थित फैक्टरी से घर लौट रहे कर्मचारी की लाठी डंडों से पीट-पीटकर हत्या करने के मामले में सीआईए टू पुलिस ने वीरवार शाम को परढाना गांव से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों ने पूछताछ में अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर उक्त वारदात को अंजाम देने बारे में स्वीकार किया है। पुलिस ने शुक्रवार को चारों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उनको पांच दिन के पुलिस रिमांड पर लिया।

सीआईए टू प्रभारी इंस्पेक्टर फूल कुमार ने बताया कि थाना इसराना में कारद गांव निवासी रामफल ने पुलिस को दी शिकायत में बताया था कि उसका बड़ा बेटा अनिल (35) गांव से करीब एक किलोमीटर दूर स्थित एक फैक्टरी में काम करता था। वह प्रतिदिन शाम को खाना खाने के लिए घर आता था। वह 30 अगस्त को रात करीब 8:30 बजे गांव के जगमोहन उर्फ मोहन के साथ अपनी बाइक पर फैक्टरी से घर के लिए निकला था। कुछ दूर चलते ही चार पांच बाइक पर सवार होकर आए 8-10 लड़कों ने अनिल की बाइक को रुकवा लिया और डंडों व तेजधार हथियारों से अनिल पर हमला कर दिया।

अनिल के सिर, गर्द, पैर, कमर व हाथों पर वार किए। चोट मारकर सभी आरोपी हथियारों सहित मौके से फरार हो गए।
सूचना पाकर वह छोटे बेटे सुनील व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मौके पर पहुंचा। वहा काफी भीड़ लगी थी, अनिल घायल अवस्था में पड़ा था और उसके सिर से काफी खून बह रहा था। इलाज के लिए वह अनिल को एनसी मेडिकल कॉलेज ले गए। जहां से उनकाे पानीपत के एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां डॉक्टर ने गंभीर हालत देखते हुए पीजीआई रेफर कर दिया। वे उसे पीजीआई रोहतक लेकर गए। जहां अनिल की इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में परढाना के कन्हैया, सोनीपत के छतेहरा गांव के राधे श्याम, बुसाना गांव के साहिल व नरेंद्र को परढाना गांव से गिरफ्तार किया।

पूछताछ में चारों आरोपियों ने फरार अपने अन्य कई साथी आरोपियों के साथ मिलकर हत्या की वारदात अंजाम देने बारे में स्वीकार किया। आरोपी कन्हैया ने पुलिस को बताया वह और उसके गांव का संजीत इसी फैक्टरी में काम करते हैं। कुछ दिन पहले काम करने के दौरान उन दोनों की अनिल के साथ कहासुनी व गाली गलौज हो गई थी। दोनों अनिल से रंजिश रखने लगे और दोनों ने मिलकर अनिल की हत्या करने की साजिश रची।

सबसे ज्यादा पड़ गई