सिवनी जिले के समनापुर गांव में शुक्रवार शाम दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। खेत से घर लौट रही 13 वर्षीय अवनी विनोखे पर आवारा कुत्तों के झुंड ने हमला कर दिया, जिसमें उसकी दर्दनाक मौत हो गई। सहेली किसी तरह भागकर बच गई, लेकिन अवनी को नहीं बचाया जा सका।
![]()
खेत से लौटते वक्त हुआ हमला
घटना करीब शाम 4 बजे की है। सातवीं कक्षा में पढ़ने वाली अवनी अपनी सहेली के साथ खेत से लौट रही थी। तभी अचानक 4-5 आवारा कुत्तों ने दोनों को घेर लिया। सहेली जान बचाकर भागी, लेकिन अवनी कुत्तों के चंगुल में फंस गई। झुंड ने उस पर ताबड़तोड़ हमले किए, जिससे उसके गले और हाथों पर गंभीर घाव हो गए।
अस्पताल ले जाने पर टूटी उम्मीद
चीख-पुकार सुनकर परिजन और ग्रामीण मौके पर पहुंचे और गंभीर हालत में अवनी को अस्पताल ले गए। डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। मासूम की मौत से परिवार में कोहराम मच गया और गांव में मातम छा गया।
पुलिस जांच और ग्रामीणों का आक्रोश
सूचना पर कान्हीवाड़ा पुलिस मौके पर पहुँची। थाना प्रभारी संतोष पन्द्रे ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है और मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है।
ग्रामीणों ने कहा कि गांव और आसपास में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। बच्ची की मौत के बाद लोगों में आक्रोश है और प्रशासन से जल्द समाधान की मांग की जा रही है।