Rashmika Mandanna: आखिर किस वजह से उड़ गई रश्मिका की नींद? एक्ट्रेस ने किया ये खुलासा, चौंके फैंस

Picture of PRIYA NEWSINDIA

PRIYA NEWSINDIA

SHARE:

सार

Rashmika Mandanna News: हाल ही में अभिनेत्री रश्मिका मंदाना ने सोशल मीडिया पर एक बात का जिक्र किया है, जिसने उनकी नींद को खराब किया। जानिए पूरी बात।

Rashmika Mandanna reveals her tough situation in life and shares with this fans

विस्तार

Follow Us

साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने आज शनिवार को एक पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने फ्लाइट की उड़ानोंं के समय का जिक्र किया। अभिनेत्री ने कहा इसने उन्हें काफी परेशान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि वह इस बीच में फंसी रहती हैं कि नींद लें या ना लें। आइए जानते हैं।

रश्मिका की उड़ी नींद

रश्मिका मंदाना ने अपने इंस्टाग्राम पर एक स्टोरी शेयर की है। इसमें उन्होंने अपनी फ्लाइट के दौरान की एक तस्वीर साझा करते हुए लिखा, ‘सुबह 3:50 की उड़ानें सबसे खराब होती हैं। यह न तो सुबह होती है और न ही रात।’ इसके आगे उन्होंने कहा, ‘क्या मुझे दो घंटे सोना चाहिए, उठकर काम करना चाहिए (मैं बहुत बीमार और सुस्त महसूस करूंगी) या क्या मुझे बस जागकर कुछ काम करना चाहिए और पूरा दिन खत्म करना चाहिए (फिर भी मैं बहुत सुस्त महसूस करूंगी) और फिर सो जाना चाहिए। ये रोज़मर्रा के फैसले हैं जिन्हें लेना मेरे लिए सबसे मुश्किल होता है।’

रश्मिका मंदाना का वर्कफ्रंट
रश्मिका मंदाना के करियर फ्रंट की बात करें तो उन्हें आखिरी बार ‘कुबेर’ फिल्म में देखा गया था, जिसमें धनुष और नागार्जुन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। वहीं उनकी आगामी फिल्मों की बात करें, तो वह हिंदी फिल्म ‘थामा’ के अलावा एक साउथ फिल्म ‘मैसा’ में भी नजर आएंगी। वहीं ‘थामा’ की बात करें, तो इसमे आयुष्मान खुराना लीड रोल में हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘गर्लफ्रेंड’ फिल्म में भी दिखेंगी।
PRIYA NEWSINDIA
Author: PRIYA NEWSINDIA

सबसे ज्यादा पड़ गई